Begin typing your search...

Valentine's Day 2025: पुरुष या महिलाएं... कौन है ज्यादा रोमांटिक? एक्सपर्ट ने किया खुलासा

प्यार एक पेचीदा मामला है. प्यार को लेकर कई बातें कही गई हैं. हर किसी की लव के बारे में डेफिनेशन अलग-अलग होती है, लेकिन कुछ मामलों में प्यार के पैमानों में मेल और फीमेल को कंपेयर किया जाता है.

Valentines Day 2025: पुरुष या महिलाएं... कौन है ज्यादा रोमांटिक? एक्सपर्ट ने किया खुलासा
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Feb 2025 2:11 PM IST

हॉलीवुड हो या बॉलीवुड फ़िल्में या फिर हमारी पसंदीदा रोमांस किताबों के इमेजनरी कैरेक्टर ने हमें यह भरोसा दिलाया है कि फीमेल के कंपैरिजन में मेल ज्यादा रोमांटिक होते हैं. इतना ही नहीं, वैलेंटाइन डे के दिन भी पुरुष ही अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं. लेकिन क्या ये बात सच है?

एक्सपर्ट की मानें, तो यह इस बात पर डिपेंड करता है कि कोई शख्स रोमांटिसिज्म को कैसे डिफाइन करता है. साथ ही, कल्चर और सोशल एक्सपेक्टेशन जो रोमांटिक बिहेवियर को अफेक्ट कर सकती हैं.

कौन होते हैं ज्यादा रोमांटिक?

इंडियाना यूनिवर्सिटी में किन्से इंस्टीट्यूट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जस्टिन गार्सिया ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि 'भले ही हमने डेटिंग में ज़्यादा जेंडर इक्वालिटी की टेंडेंसी देखी हो, लेकिन अभी भी इसके इर्द-गिर्द बहुत सारे जेंडर नॉर्म्स हैं. इससे कई मायनों में ऐसा लगता है कि पुरुष ज़्यादा रोमांटिक चीज़ें इसलिए करते हैं, क्योंकि उनसे ऐसा करने की उम्मीद की जाती है.' इवोल्यूशनरी बायोलॉजिस्ट और सेक्स रिसचर्स ने कहा कि मुझे लगता है कि पुरुष जितना उन्हें क्रेडिट दिया जाता है, उससे कहीं ज्यादा रोमांटिक होते हैं.'

पहले मेल कहते हैं लव यू

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पब्लिश्ड एक दूसरे रिसर्च में पाया गया कि रोमांटिक रिश्ते महिलाओं की तुलना में पुरुषों के लिए ज़्यादा मायने रखते हैं. साथ ही, वह लव लॉस के चलते ज्यादा परेशान रहते हैं. इतना ही नहीं, पुरुष रोमांटिक रिलेशनशिप बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करते हैं. इमोशनल सपोर्ट के लिए अपने खास लोगों पर डिपेंड रहते हैं इसके अलावा, वे अक्सर 'आई लव यू फर्स्ट' कहने वाले भी होते हैं.

रोमांटिक रिश्ते

इस बीच, 2021 के एक सर्वे में पाया गया कि पुरुषों के इमोशनल सपोर्ट की तलाश करने या अपने दोस्तों के साथ पर्सनल फीलिंग्स को शेयर करने की चांसेज कम होते हैं. मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में विजिटिंग स्कॉलर ग्वेन्डोलिन सीडमैन ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि हालांकि रिसर्च बताते हैं पुरुष महिलाओं की तुलना में ज्यादा रोमांटिक आइडल्स रखते हैं, लेकिन समाज महिलाओं को ज्यादा रोमांटिक मानता है.


अगला लेख