Begin typing your search...

भारत में इतने परसेंट लोग हैं अपनी 'लव- लाइफ' से नाखुश, वैलेंटाइन डे से पहले सर्वे में हुआ खुलासा

वैलेंटाइन डे से पहले एक सर्वे किया गया, जिसमें बताया गया है कि भारत के लोग अपनी लव लाइफ से कम सेटिस्फाइड हैं. इसके कारण जॉइंट फैमिली से लेकर करियर और समाजिक दबाव बताया गया है.

भारत में इतने परसेंट लोग हैं अपनी लव- लाइफ से नाखुश, वैलेंटाइन डे से पहले सर्वे में हुआ खुलासा
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Feb 2025 9:46 AM IST

आज वैलेंटाइन डे है. यानी प्यार का दिन. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन प्यार के मामले में सर्वे कुछ अलग ही कहता है. वैलेंटाइन डे से पहले 30 देशों में सर्वे किया गया, जिसमें पता चला कि भारतीय लोग अपनी लव लाइफ से कम सेटिस्फाइड हैं.

इस सर्वे का नाम लव लाइफ सैटिस्फैक्शन 2025 है. इसके नतीजों में कोलंबिया (82 प्रतिशत), थाईलैंड (81 प्रतिशत), मैक्सिको (81 प्रतिशत), इंडोनेशिया (81 प्रतिशत) और मलेशिया (79 प्रतिशत) जैसे देशों का दबदबा रहा. वहीं, भारत 63 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया 59 प्रतिशत और जापान 56 प्रतिशत के साथ लिस्ट में सबसे नीचे है. यह सर्वे एडवांस मार्केट रिसर्च और पोलिंग कंपनी इप्सोस ने 30 देशों के 23,765 अडल्ट और भारत में 2,000 से अधिक के सैंपल साइज के साथ किया गया था.

67 प्रतिशत लोग हैं खुश

सर्वे में भारतीयों की स्थिति का आकलन करने के लिए अलग-अलग पैरामीटर पर भी गौर किया गया. सर्वे में शामिल 64 प्रतिशत भारतीयों ने कहा कि वे प्यार महसूस करते हैं, जबकि केवल 57 प्रतिशत भारतीयों ने कहा कि वे अपने रोमांटिक/सेक्स लाइफ से सेटिस्फाइड हैं. हालांकि, कन्क्लूजन के मुताबिक ज़्यादातर भारतीय (67 प्रतिशत) अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते से खुश थे.

अपने साथी से हैं कम खुश

दिलचस्प बात यह है कि सेक्स लाइफ़ और पार्टनर के साथ खुशी को-रिलेटेड हैं. जिन देशों में लोग अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते से ज्यादा खुश है.उनके रोमांटिक/सेक्स लाइफ से सेटिस्फाइड होने की संभावना ज़्यादा है. ब्राजील, दक्षिण कोरिया और भारत जैसे कुछ देश अपवाद हैं, जहां लोग अपने रोमांटिक/सेक्स लाइफ से संतुष्टि के स्तर की तुलना में अपने साथी से कम सेटिस्फाइड हैं.

क्या कहता है कंक्लूजन?

इस रिपोर्ट में यह बताया कि ज्यादा इनकम वाले लोगों को प्यार महसूस होने और अपने रोमांटिक/सेक्स लाइफ से ज्यादा खुश रहने की संभावना है. उदाहरण के लिए इस रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि 30 देशों में हाई इनकम वाले 83 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे अपने जीवन में प्यार से संतुष्ट हैं, जबकि मिडल इनकम वाले 76 प्रतिशत और लो इनकम वाले 69 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं.

रोमाटिंक लाइफ के बारे में

यही प्रवृत्ति उनके रोमांटिक और सेक्सुअल सेटिस्फेक्शन के लिए भी सही है. इसमें कहा गया है कि हाई इनकम वाले 67 प्रतिशत लोग अपने सेक्सुअल लाइफ से संतुष्ट हैं, जबकि कम आय वाले केवल 51 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं.

क्यों खुश नहीं है इंडियन्स?

इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय लोग जॉइंट फैमिली में रहते हैं. वहीं, न्यूक्लियर फैमिली में रहने वाले लोगों पर काम का प्रेशर, करियर, परिवार की जिम्मेदारी और सामाजिक दबाव होता है. इसके चलते रोमांस, फिजिकल इंटिमेसी और लव के लिए कम समय बचता है.

अगला लेख