Begin typing your search...

Valentines Day 2025 : कौन थे लवर्स के संत वैलेंटाइन? जानें इनके पीछे की दिलचस्प कहानी

लवर्स की लव लाइफ और प्यार में पड़ने वालों के लिए दिन बेहद खास होता है. इस दिन लोग एक दूसरे को फूल, चॉकलेट्स और गिफ्ट्स देखकर अपने जज्बात बयां कर देते हैं.लेकिन क्या आपने कभी गौर किया कि आखिर इस खास दिन को सेलिब्रेट करने की वजह क्या है.

Valentines Day 2025 : कौन थे लवर्स के संत वैलेंटाइन? जानें इनके पीछे की दिलचस्प कहानी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 14 Feb 2025 7:01 AM IST

वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है और यह खासतौर से प्यार, दोस्ती और रिश्तों का फेस्टिवल है. जिसमें ज्यादातर लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. लवर्स की लव लाइफ और प्यार में पड़ने वालों के लिए दिन बेहद खास होता है. इस दिन लोग एक दूसरे को फूल, चॉकलेट्स और गिफ्ट्स देखकर अपने जज्बात बयां कर देते हैं. यह दिन उन लोगों के लिए भी खास होता है जो दूर होते हैं. वे वीडियो कॉल्स, फोन कॉल्स या सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से कॉन्टैक्ट करते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बनाते हैं.

इस दिन लोग अपने पसंदीदा व्यक्ति के साथ समय बिताने के लिए डेट पर जाते हैं, जैसे डिनर, मूवी या रोमांटिक आउटिंग. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया कि आखिर इस खास दिन को सेलिब्रेट करने की वजह क्या है. अगर नहीं तो इस वैलेंटाइन डे हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे.

ये भी पढ़ें :Kiss Day 2025: फोरहेड, लिप और चीक Kiss के होते हैं ये मतलब, जानें इसके फायदे

यह मनाने की वजह

वैलेंटाइन डे की शुरुआत एक ऐतिहासिक और धार्मिक परंपरा से हुई थी, जिसमें संत वैलेंटाइन का नाम जुड़ा है. कहानी के अनुसार, तीसरी शताब्दी में रोम के सम्राट क्लॉडियस द्वितीय ने एक कानून लागू किया था, जिसके तहत सैनिकों को शादी करने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि उनका मानना था कि अविवाहित पुरुष बेहतर सैनिक बनते हैं. संत वैलेंटाइन, जो एक पादरी थे, इस कानून का विरोध करते थे और गुपचुप तरीके से प्रेमी जोड़ों की शादी कराते थे. बाद में संत वैलेंटाइन को जेल में डाल दिया गया और 14 फरवरी को उनकी फांसी हो गई. उनके साहस और प्रेम के प्रतीक के रूप में यह दिन मनाया जाता है.

रिश्ते होते हैं मजबूत

समय के साथ यह दिन लवर्स, पति-पत्नियों और दोस्तों के लिए अपने रिश्तों को मजबूत करने और एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका बन गया. इस दिन लोग गिफ्ट, कार्ड, फूल और स्पेशल मैसेज के जरिए से एक-दूसरे के प्रति अपने दिल की बात कहते है.

अगला लेख