बढ़ती गर्मी का असर! समय से पहले बूढ़ी हो रहीं महिलाएं, क्या कहती है रिपोर्ट?
क्लाइमेट चेंज का वातावरण के साथ सेहत पर भी प्रभाव पड़ रहा है. एक ताजा स्टडी में पता चला कि जलवायु परिवर्तन की वजह से महिलाएं उम्र से पहले ही बूढ़ी हो रही हैं. स्टडी में पता चला कि महिलाओं की स्कीन की बढ़ती उम्र के लक्षणों जैसे कि पिगमेंटेशन स्पॉट और झुर्रियों की स्कोरिंग सिस्टम की मदद से जांच की गई है.

Climate Change Effect On Women Health: जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिए सबसे गंभीर समस्या है. लोगों के जरूरत से ज्यादा एसी, कूलर, आग जलाने जैसे अन्य कारणों की वजह से तापमान बढ़ता जा रहा है. क्लाइमेट चेंज का वातावरण के साथ सेहत पर भी प्रभाव पड़ रहा है. एक ताजा स्टडी में पता चला कि जलवायु परिवर्तन की वजह से महिलाएं उम्र से पहले ही बूढ़ी हो रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में हुए तीन शहरों की 1,510 भारतीय महिलाओं पर एक सर्वे किया गया. जिसमें पता चला कि गर्मी और नमी की वजह से महिलाओं की त्वचा पर प्रभाव पड़ता है. जिसकी वजह से वे ज्यादा उम्र की दिखने लगती हैं.
किसने किया सर्वे?
जानकारी के अनुसार, लीबनिज रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर एनवायर्नमेंटल मेडिसिन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे के साथ मिलकर महिलाओं की सेहत पर लेकर एक अध्ययन किया है. स्टडी में पता चला कि महिलाओं की स्कीन की बढ़ती उम्र के लक्षणों जैसे कि पिगमेंटेशन स्पॉट और झुर्रियों की स्कोरिंग सिस्टम की मदद से जांच की गई है. उन जगहों में जहां यह महिलाएं रहती हैं वहां के पिछले 5 साल के तापमान, नमी, पराबैंगनी और वायु प्रदूषण के आंकड़े शामिल किए गए हैं. एयर पॉल्युशन का ये डेटा पार्टिकुलर मैटर और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के थे.
उम्र से पहले बुजुर्ग दिख रहीं महिलाएं
स्टडी में पता चला कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, महिलाओं के माथे पर काले धब्बे और गहरी झुर्रियां भी बढ़ती गईं. लोगों की उम्र कितनी थी या फिर सूर्य के प्रकाश, स्मोग और एयर पॉल्यूशन जैसी अन्य चीजों का उन पर कितना असर पड़ा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि जलवायु परिवर्तन से इंसानों की स्कीन की उम्र तेजी से बढ़ रही है. इसके समाधान के लिए नएृ-नए तरीकों का पता लगाया जा रहा है.
पुरुष की तुलना में महिलाओं की ज्यादा मौतें
क्लाइमेंट चेंज से घरेलू पीने का पानी, खाना और गैस की सुरक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जांच में पता चला कि प्राकृतिक आपदाओं में पुरुषों की तुलना महिलाओं की मृत्यु ज्यादा होती है. हालात जितनी टेंशन के होंगे महिलाओं को समय से पहले उम्रदराज बना देते हैं. इसके अलावा कम उम्र में शादियों के मामले बढ़ें हैं जो जलवायु आपदाओं से प्रभावित हुए हैं. कम उम्र में विवाह के कारण भी लड़कियां समय से पहले बुढ़ापे की ओर बढ़ने लगते हैं.