Begin typing your search...

Cleaning Hacks: क्या आपके फेवरट व्हाइट कपड़े पर लग गया है दाग? इन हैक्स से करें साफ

सफेद कपड़े पर लगे हल्दी से लेकर परफ्यूम के दाग को हटाने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Cleaning Hacks: क्या आपके फेवरट व्हाइट कपड़े पर लग गया है दाग? इन हैक्स से करें साफ
X
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 11 Sept 2024 6:14 PM IST

व्हाइट कपड़े पहनने में बेहद सुंदर लगते हैं, लेकिन इन पर आसानी से दाग लग जाता है. शरीर को महकाने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल किया जाता है. क्या आपकी फेवरेट व्हाइट शर्ट पर परफ्यूम का दाग लग गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप कुछ आसान टिप्स फॉलो कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

नींबू का रस और बेकिंग सोडा

नींबू में एसिड पाया जाता है, जो क्लीनिंग के काम आता है. आप नींबू का इस्तेमाल दाग हटाने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए नींबू के रस में बेकिंग सोडा डालकर इसे दाग पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद शर्ट को साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से परफ्यूम का दाग लग जाएगा.

व्हाइट विनेगर से हटाएं दाग

व्हाइट विनेगर सफाई में बेहद काम आता है. क्या आपकी सफेद शर्ट पर परफ्यूम का दाग लग गया है, तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं.इसके लिए

दाग पर थोड़ा सा सिरका डालें और इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें. आप पाएंगे कि शर्ट से दाग हट गया था.

हाइड्रोजन पेरोक्साइड दिखाएगा कमाल

हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक केमिकल है. इसलिए इसका इस्तेमाल दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है, लेकिन इसे यूज करते वक्त सावधानी बरतें. वरना आपको नुकसान हो सकता है. हाइड्रोजन पेरोक्साइड के इस्तेमाल के दौरान ग्लव्स पहनें. हाइड्रोजन पेरोक्साइड में पानी डालें. अब इसे डायरेक्ट दाग पर डालकर कुछ देर के लिए अब्जॉर्ब होने दें. इसके बाद वॉशिंग पाउडर से शर्ट धो लें.

बोरेक्स पाउडर आएगा काम

बोरेक्स पाउडर बेहद काम की चीज़ है. खासतौर पर जब बात सफाई की आती है, तो आप बोरेक्स पाउडर का यूज कर सकते हैं.शर्ट से परफ्यूम का दाग हटाने के लिए बोरेक्स पाउडर में नींबू का रस और थोड़ा सा पानी डालकर इसे मिक्स करें. अब इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं और कुछ देर ब्रश से रब करें.

अगला लेख