Begin typing your search...

AI फीचर और शानदार टेक्नोलॉजी से लैस, 9KG वॉशिंग मशीन पर मिल रही 49 % की छूट, जानें ऑफर डिटेल

अमेजॉन फेस्टिवल सेल में कई प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी कड़ी में वॉशिंग मशीन पर 49 प्रतिशत तक की छूट कंपनी दे रही है. आइए विस्तार से जानते हैं ऑफर की डिटेल जानकारी.

AI फीचर और शानदार टेक्नोलॉजी से लैस, 9KG वॉशिंग मशीन पर मिल रही 49 % की छूट, जानें ऑफर डिटेल
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 29 Sept 2024 3:27 PM

नई दिल्लीः अमेजॉन फेस्टिवल सेल में कई प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी कड़ी में वॉशिंग मशीन पर 49 प्रतिशत तक की छूट कंपनी दे रही है.

सर्दियों को मौसम में कपड़े धोने में काफी आलस आता है. या फिर यूं कहा जाए कि ठंड के कारण से कपड़े धोने में अलग डर लगता है. ऐसे में इस सर्दी से पहले आप अपने घर इस सेल के जरिए शानदार छूट और ऑफर के साथ वॉशिंग मशीन को अपने घर ला सकते हैं.

लिस्ट में कई ब्रांड्स शामिल

सेल वाली लिस्ट में कई ब्रांड्स जैसे Samsung, LG, Bosch जैसे कई कंपनियों की वॉशिंग मशीन शामिल हैं. अमेजॉन पर इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील दी जा रही है. जिसकी जानकारी हम आपको देने आए हैं. इस सेल के जरिए HDFC बैंक कार्ड धारक समेत SBI, ICICI बैंक कार्ड धारक सेल से खरीदी करने का लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही आकर्षक डिस्काउंट पा सकते हैं. आज हम आपके लिए 9 किलोग्राम वजन वाली मशीन की जानकारी लेकर के आए हैं.

1. Samsung की इस मशीन पर मिल रही 21 प्रतिशत की छूट

सैमसंग की 9 किलोग्राम वाली 5 स्टार फुली ऑटोमटिक टॉप लोडेड मशीन पर सेल के जरिए 21 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इस प्रोडक्ट में कई फीचर्स जैसे Eco Bubble टेक्नोलॉजी मिलने वाली है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से ग्राहक रात में कपड़े मशीन में डालकर सो सकते हैं और सुबह उठकर साफ कपड़े मिलेंगे. ये मशीन बड़े परिवारों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है.

2. AI और 5 स्टार से लैस इस मशीन पर मिल रही 39% की छूट

इस लिस्ट में Bosch कंपनी की 9 kg की 5 स्टार AI टेक्नोलॉजी वाली मशीन भी शामिल है. इस पर 39 प्रतिशत का डिस्काउंट ग्राहक को ऑफर किया जा रहा है. हालांकि ये मशीन फुली लोडेड नहीं बल्कि फ्रंट लोड होगी. ये आसानी से आपके कपड़ों को सुखाने में मदद कर सकती है.

3. LG की 9KG मशीन में इतना डिस्काउंट

LG कंपनी भी बाकी कंपनियों से पीछे नहीं है. कंपन अपने ग्राहक को सेल के जरिए 26 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. लुक की बात करें तो फ्रंट लोड मशीन होगी. हालांकि इस मशीन में भी आपको AI फीचर मिलने वाला है. ये फीचर आपके कपड़ों पर लगे किटाणुओं को कुछ ही मिनटों में खत्म करने में काफी मदद करेगा.

अगला लेख