Begin typing your search...

Akshaya Tritiya 2025 : घर में बरसेगी सुख-समृद्धि, अक्षय तृतीया पर जरूर करें इन 5 चीजों की खरीदारी

अक्षय तृतीया पर नया वाहन खरीदना भी शुभ माना जाता है. नया वाहन परिवार में सुख, सुविधा और प्रगति का प्रतीक है. चाहे वह कार हो, बाइक हो या कोई अन्य वाहन, इस दिन खरीदने से वाहन से जुड़े सभी कामों में सफलता और सुरक्षा मिलती है.

Akshaya Tritiya 2025 : घर में बरसेगी सुख-समृद्धि, अक्षय तृतीया पर जरूर करें इन 5 चीजों की खरीदारी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 April 2025 6:20 AM IST

अक्षय तृतीया हिंदू और जैन धर्म के लोगों के लिए सबसे पवित्र और शुभ दिनों में से एक मानी जाती है. 'अक्षय' का मतलब होता है, ऐसा जो कभी खत्म न हो, यानी हमेशा बढ़ने वाली समृद्धि और खुशहाली. तृतीया' का मतलब है. चंद्र माह के शुक्ल पक्ष का तीसरा दिन. इसलिए अक्षय तृतीया को ऐसी तिथि माना जाता है, जब किए गए अच्छे कामों का फल कभी समाप्त नहीं होता.

साल 2025 में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन को नए कामों की शुरुआत करने, घर में नई चीजें खरीदने और निवेश करने के लिए बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जो भी कार्य या खरीददारी इस दिन होती है, वह जीवन में स्थायी सफलता, सौभाग्य और सुख-शांति लाती है.

अगर आप भी इस शुभ दिन का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं, तो कुछ खास पवित्र वस्तुएं अपने घर ला सकते हैं. ये चीजें आपके जीवन में सकारात्मकता, समृद्धि और अच्छे अवसरों को बढ़ाने में मदद करेंगी. आइए जानें उन पांच पवित्र चीजों के बारे में जिन्हें अक्षय तृतीया पर लाना बहुत शुभ माना जाता है.

अक्षय तृतीया 2025: खरीदने योग्य 5 शुभ चीज़ें

सोना

सोना अक्षय तृतीया की सबसे लोकप्रिय और परंपरागत खरीदारी है. इस दिन सोना खरीदना समृद्धि, वैभव और स्थायी धन का प्रतीक माना जाता है. सोने को लक्ष्मी जी का प्रतीक भी कहा जाता है, और मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोना कभी घटता नहीं है बल्कि हमेशा बढ़ता है. आप सोने के सिक्के, गहने, या निवेश के लिए गोल्ड बार भी खरीद सकते हैं.

चांदी

अगर सोना खरीदना संभव न हो, तो चांदी भी एक बहुत ही शुभ विकल्प है. चांदी को चंद्रमा से जोड़ा जाता है और यह मानसिक शांति, शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक है. अक्षय तृतीया पर चांदी के बर्तन, चांदी के सिक्के, या देवी-देवताओं की मूर्तियां खरीदना बहुत अच्छा माना जाता है. वहीं इस चांदी की थाली या पूजा के लिए चांदी के दीपक खरीदना शुभ होता है.

जमीन या प्रॉपर्टी

अगर आप किसी प्रॉपर्टी या जमीन में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो अक्षय तृतीया से बेहतर दिन कोई नहीं. इस दिन नई जमीन, घर या फ्लैट खरीदना जीवन में स्थायी स्थिरता और समृद्धि लाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन की गई प्रॉपर्टी से हमेशा लाभ होता है. अगर आप अक्षय तृतीया के दिन प्रॉपर्टी लेने रजिस्ट्री या खरीदारी करने का विचार कर रहे हैं तो इस समय भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का ध्यान करें, इससे सौभाग्य बढ़ता है.

वाहन

अक्षय तृतीया पर नया वाहन खरीदना भी शुभ माना जाता है. नया वाहन परिवार में सुख, सुविधा और प्रगति का प्रतीक है. चाहे वह कार हो, बाइक हो या कोई अन्य वाहन, इस दिन खरीदने से वाहन से जुड़े सभी कामों में सफलता और सुरक्षा मिलती है. वाहन खरीदने के बाद उसकी पूजा जरूर करें, ताकि भविष्य में यात्रा शुभ और सुरक्षित रहे.

पूजा सामग्री और आध्यात्मिक वस्तुएं

इस दिन पूजा से जुड़ी चीजें खरीदना भी बहुत अच्छा होता है. आप पूजा के लिए नए कलश, दीपक, धूपदान, शंख, घंटी, या देवी-देवताओं की मूर्तियां खरीद सकते हैं. इन चीजों को घर लाने से वातावरण पवित्र और सकारात्मक बनता है. अक्षय तृतीया पर नया तुलसी का पौधा या पीपल का पौधा घर लाना भी अत्यंत शुभ माना गया है.

अगला लेख