Begin typing your search...

प्रेमी संग महिला को पकड़ा, जूतों की माला पहनाई और करा दिया परेड

इस महिला का पति रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्य में रहता है. वहीं महिला अपने तीन बच्चों को लेकर गांव में रहती है. उसका प्रेमी रोज दोपहर में उसके घर आता था.

प्रेमी संग महिला को पकड़ा, जूतों की माला पहनाई और करा दिया परेड
X
प्रेमी युगल को पहनाई जूतों की माला
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 12 Sept 2024 6:29 PM

झारखंड के साहिबगंज में एक अजीब मामला देखने को मिला है. यहां एक चार बच्चों की महिला अपने प्रेमी के साथ गुलछर्रे उड़ाते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई. इसके बाद गांव के लोगों इस महिला और उसके प्रेमी के गले में फटे जूतों की माला पहना कर पूरे गांव में परेड करा दिया. इस महिला का पति रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्य में रहता है. मामला मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र में बच्चा पंचायत के एक गांव का है. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने चौकीदार मजुबा मड़ैया की शिकायत पर 20 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. घटना बुधवार शाम का है. पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र करीब 40 साल है. वह आदिवासी परिवार की महिला है और उसका पति किसी दूसरे राज्य में रह कर मजदूरी करता है. उसके साथ ही उसकी बड़ी बेटी भी रहती है. वहीं महिला अपने तीन बच्चों को लेकर गांव में रहती है. गांव वालों का कहना है कि इस महिला के घर में पड़ोस के गांव में रहने वाला एक युवक अक्सर आता है. बुधवार को भी यह युवक महिला से मिलने के लिए आया और सीधे घर में घुस गया और दोनों ने दरवाजा बंद कर लिया.

वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

संदेह होने पर गांव के लोगों ने ताक झांक की और इन्हें आपत्तिजनक हालत में देखकर इन्हें बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों हाथ पीठ के पीछे बांध दिया और फिर पंचायत के बाद इन्हें शर्मसार करने का फैसला लिया गया. इसके बाद गांव के लोगों ने दोनों के गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाकर ढोल-नगाड़ा बजाते हुए पूरे गांव में इनका जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने दोनों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की. इसी भीड़ में शामिल लोगों ने पूरी घटना का वीडियो सभी बनाया. थोड़ी ही देर बाद लोगों ने यह वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया. इसके बाद देखते ही देखते यह वीडियो वायरल होने लगा तो पुलिस ने संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है.

crime
अगला लेख