बाइक और कार तो ठीक है, 900 कार इंजन कौन चुराता है भाई? KIA कार फैक्ट्री में सालों से चल रहा था खेल
आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के पेनुकोंडा के पास किया का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जहां बड़े पैमाने पर पिछले पांच सालों से चोरी की जा रही थी. किया के इस प्लांट से 900 कार के इंजन गायब हो चुके हैं, जिनकी कीमत 50 करोड़ से ज्यादा है.

चोरी की कई वारदतों के बारे में आपने सुना होगा. कभी मोबाइल, कभी जेवर तो कभी घर के सामना चोरी होते हैं, यहां तक की बाइक और कार भी चोरी होने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन क्या हो जब कार के इंजन ही चोरी हो जाएं, वो भी एक-दो नहीं बल्कि 900. रह गए ना हैरान, लेकिन यह हकीकत है.
मामला आंध्र प्रदेश का है, जहां की KIA कार फैक्ट्री से एक साथ 900 इंजन गायब बताए जा रहे हैं. जिनकी कीमत 50 करोड़ से ज्यादा है. लेकिन सवाल उठता है कि कोई इतने इंजन चुराकर करेगा क्या? आईए आपको पूरा मामला समझाते हैं. इस मामले में किया मैनेजमेंट ने 10 दिन पहले पुलिस को एफआईआर दर्ज कराई है.
4 इंजन पर 5 की डिलीवरी
शुरुआती जांच में यह शक जताया गया है कि चोरी चेन्नई से पेनुकोंडा के बीच इंजन की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान हुई हो सकती है. पुलिस ने बताया कि ये चोरी एक साथ नहीं बल्कि धीरे-धीरे की गई. एक संभावना यह भी है कि जब किसी ऑर्डर में 4 इंजन मांगे जाते थे, तो 5 भेजे जाते थे और एक्सट्रा इंजन गायब हो जाते थे.
ये भी पढ़ें :ट्रंप के टैरिफ के बीच RBI ने घटाई ब्याज दरें, कम होगी EMI; आरबीआई गवर्नर ने किया एलान
हो सकती है मिलिभगत
पुलिस का कहना है कि यह एक बड़ी सुरक्षा चूक का मामला हो सकता है. साथ ही, इसमें कंपनी के अंदर के किसी व्यक्ति की मिलीभगत होने की भी आशंका है. पुलिस अब इस मामले को सुलझाने में जुट गई है.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
इस मामले में एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि वह पेनुकोंडा से लेकर नेशनल हाईवे और ट्रांसिट रूट पर मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के आस-पास के अलग-अलग शेल कंपनियों के कई स्टाफ और रिप्रेजेंटेटिव से पूछताछ करने की उम्मीद है, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जो इस पीरियड के दौरान रिटायर हुए थे.