Begin typing your search...

शब्द किसी और के लेकिन जुबान कामरा की... कॉमेडियन की भद्दी टिप्पणी पर शिंदे का रिएक्शन

Eknath Shinde On Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल में अपने शो में एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था. अब इस मामले पर शिंदे कहा कि वे किसी ऐसे व्यक्ति की ओर से बोल रहे हैं जिसका एजेंडा कुछ और ही है. उन्होंने कहा, आरोप लगाते समय कम से कम यह तो सोचना चाहिए कि वे किस हद तक गिर गए हैं.

शब्द किसी और के लेकिन जुबान कामरा की... कॉमेडियन की भद्दी टिप्पणी पर शिंदे का रिएक्शन
X
( Image Source:  @RavinderKapur2, ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 25 March 2025 1:41 PM IST

Eknath Shinde On Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंसे हैं. कामरा ने अपने शो में एक लोकप्रिय हिंदी फिल्म के गाने के बोलों में बदलाव करके शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था. अब पूरे मामले पर डिप्टी सीएम का रिएक्शन सामने आया है.

मराठी समाचार चैनल से बात करते हुए, एकनाथ शिंदे ने कामरा के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दुरुपयोग की निंदा की. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कामरा के स्टूडियो में की गई तोड़फोड़ से खुद को अलग कर लिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

कामरा विवाद पर शिंदे का बयान

शिंदे ने कामरा पर आरोप लगाया कि वे किसी ऐसे व्यक्ति की ओर से बोल रहे हैं जिसका एजेंडा कुछ और ही है. शिंदे ने कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है, लेकिन इसका दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए. कई लेखक व्यंग्य करते हैं, लेकिन अभी जो हुआ वह अनैतिकता, अनैतिक व्यवहार और पैसे के लिए किया गया काम था.

पहले भी किया था भद्दा कमेंट

शिंदे ने कहा , इसी व्यक्ति (कामरा ने पहले भी मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री निर्मला सीतारमण और देश के प्रमुख बिजनेसमैन के खिलाफ बोला है. वह पत्रकारों से भिड़ चुका है और यहां तक ​​कि एयरलाइंस ने भी उस पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है. यह किसी ऐसे व्यक्ति की ओर से बोलना है जिसका एजेंडा कुछ और ही है. मैंने पूरे दिन इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है और न ही करूंगा.

उन्होंने कहा, आरोप लगाते समय कम से कम यह तो सोचना चाहिए कि वे किस हद तक गिर गए हैं. हर एक्शन का रिएक्शन होता है. हालांकि मेरे पास धैर्य है और मैं कभी किसी पर प्रतिक्रिया नहीं करता. काम पर ध्यान देना और लोगों को न्याय दिलाना - यही वह चीज है जिसने हमें सफलता दिलाई है.

क्या था विवाद?

कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप शो के दौरान फिल्म दिल तो पागल है के एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी की, जिसमें जाहिर तौर पर शिंदे को गद्दार कहा गया. उन्होंने महाराष्ट्र में हाल ही में हुए राजनीतिक घटनाक्रमों, जिसमें शिवसेना और एनसीपी के अंदर पार्टी विभाजन भी शामिल है, पर चुटकुले बनाए. शो के क्लिप और सामने आने के बाद विवाद हो गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कामरा को अपनी टिप्पणी के लिए के लिए माफी मांगनी चाहिए, जबकि विपक्षी नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि कॉमेडियन ने जो कहा उसमें कुछ भी गलत नहीं था. कांग्रेस और सीपीआई (एम) भी कामरा के समर्थन किया.

India Newsकुणाल कामरा
अगला लेख