Begin typing your search...

मेरी नजर से तुम देखो तो 'गद्दार' नजर वो आए... बीच में छोड़ा था कॉलेज, जानें कौन हैं विवादित कॉमेडी करने वाले कुणाल कामरा

मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा फिर विवादों में हैं. हाल ही में मुंबई में हुए शो में उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं ने उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी और एफआईआर दर्ज हुई. वे पहले भी अर्नब गोस्वामी, सुप्रीम कोर्ट और पीएम मोदी पर टिप्पणियों के कारण विवादों में रह चुके हैं.

मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए... बीच में छोड़ा था कॉलेज, जानें कौन हैं विवादित कॉमेडी करने वाले कुणाल कामरा
X
( Image Source:  X/kunalkamra88 )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 24 March 2025 2:30 PM

मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में मुंबई में हुए एक शो के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई.

यह पहली बार नहीं है जब कुणाल विवादों में घिरे हैं. राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने तीखे व्यंग्य के लिए पहचाने जाने वाले कामरा अक्सर अपने बयानों और स्टैंड-अप शोज़ को लेकर विवादों में रहते हैं. उन्होंने फ्लाइट में पत्रकार अर्नब गोस्वामी से बदतमीजी की थी जिसके बाद कई एयरलाइन्स ने उन्हें 6 महीने के लिए बैन कर दिया था. इसके अलावा कई विवाद इनके नाम हैं. इनमें सुप्रीम कोर्ट और पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी भी शामिल है.

कौन है कुणाल कामरा?

कुणाल कामरा का जन्म 3 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने जय हिंद कॉलेज से कॉमर्स की पढ़ाई शुरू की, लेकिन बीच में ही छोड़ दी. इसके बाद, उन्होंने प्रसून पांडे के एड फिल्म प्रोडक्शन हाउस, कॉरकॉइस फिल्म्स में बतौर प्रोडक्शन असिस्टेंट काम किया. 11 साल तक एड इंडस्ट्री में काम करने के बाद, 2013 में उन्होंने मुंबई के कैनवस लाफ क्लब में स्टैंड-अप कॉमेडी की शुरुआत की. 2017 में उन्होंने रमित वर्मा के साथ 'शट अप या कुणाल' नामक एक राजनीतिक टॉक शो लॉन्च किया, जिसमें वे विभिन्न राजनीतिक हस्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का इंटरव्यू लेते थे. उनकी राजनीतिक व्यंग्यात्मक शैली ने उन्हें बड़ी लोकप्रियता दिलाई, लेकिन इसके साथ ही वे कई बार ट्रोलिंग और धमकियों का भी शिकार हुए.

कितनी है नेटवर्थ?

कुणाल कामरा की कुल संपत्ति करीब 2 मिलियन डॉलर (लगभग 17 करोड़ रुपये) आंकी गई है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत स्टैंड-अप शोज़, यूट्यूब वीडियो और पॉडकास्ट हैं. यूट्यूब पर उनके 2.29 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) पर भी लाखों फॉलोअर्स हैं. वे हर शो से 12 से 15 लाख रुपये तक कमाते हैं. इसके अलावा, उनके सोशल मीडिया कंटेंट, विज्ञापन और अन्य प्रोजेक्ट्स से भी अच्छी खासी कमाई होती है. विवादों के बावजूद, कुणाल का नाम भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में एक मजबूत ब्रांड बन चुका है.

India News
अगला लेख