Begin typing your search...

कामरा भाड़े का कॉमेडियन... माफ़ी मांग लो नहीं तो पोती जाएगी चेहरे पर कालिख; जानें नेताओं ने क्या-क्या कहा? Video

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने अपने शो में महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया, जिससे शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता नाराज हो गए. इसके बाद खार इलाके के होटल में तोड़फोड़ हुई और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई. मामला अब राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है.

कामरा भाड़े का कॉमेडियन... माफ़ी मांग लो नहीं तो पोती जाएगी चेहरे पर कालिख; जानें नेताओं ने क्या-क्या कहा? Video
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 24 March 2025 11:55 AM

मुंबई के MIDC पुलिस स्टेशन में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला उनके हालिया परफॉर्मेंस में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल ने एफआईआर की कॉपी साझा की. कामरा ने अपने शो में फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने को नए अंदाज में प्रस्तुत कर शिंदे पर कटाक्ष किया, जिससे दर्शक हंसने लगे, लेकिन शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं को यह टिप्पणी आपत्तिजनक लगी.

इस विवाद के बाद, मुंबई के खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल, जहां कामरा के इस शो की शूटिंग हुई थी, वहां शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की. उन्होंने कॉमेडियन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की और इसके लिए खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जिससे राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. इस घटना पर विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जिससे यह मामला और तूल पकड़ता जा रहा है.

किराए का कॉमेडियन है कुणाल

पुणे के सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, "कुणाल कामरा एक किराए का कॉमेडियन है, जो कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा है. महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में भी वह स्वतंत्र रूप से नहीं घूम सकता, क्योंकि शिवसैनिक उसे उसकी जगह दिखाएंगे. हमें संजय राउत और शिवसेना (UBT) के लिए खेद है कि उनके पास अब अपने नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा. इसलिए वे इस काम के लिए कुणाल कामरा जैसे लोगों को आगे कर रहे हैं. हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा महाराष्ट्र और देश में कहीं भी स्वतंत्र रूप से न घूम सके. उसे करारा जवाब मिलेगा और वह अपनी गलती के लिए आकर माफी मांगेगा."

चेहरे पर पोत दी जाएगी कालिख

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा, "हमने कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, क्योंकि उसने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. हमने उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है. मैं चेतावनी देता हूं कि अगर वह दो दिनों के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगते, तो शिवसैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे. यदि वे कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए, तो उनके चेहरे पर कालिख पोत दी जाएगी. हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द कार्रवाई करें."

आलोचना से इतना डर क्यों?

कांग्रेस नेता अतुल लोंधे ने कहा, "मैं तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करता. अगर आपकी भावनाएं आहत हुई हैं, तो आपको पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने और तोड़फोड़ करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता. यह एक संवैधानिक शासन है, जहां कानून का पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां तक कुणाल कामरा की बात है, वह एक कॉमेडियन और लेखक हैं, जो समाज में हो रही घटनाओं पर व्यंग्य करते हैं. अगर स्टैंड-अप कॉमेडी और उसमें इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से इतनी परेशानी है, तो इसे पूरी तरह बंद कर दीजिए. लेकिन आलोचना से इतना डर क्यों? यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है और संविधान का उल्लंघन भी.

ठाकरे गुट का है षड्यंत्र

भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि वह देश के शीर्ष नेताओं और पत्रकारों के खिलाफ बार-बार अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि अपनी लोकप्रियता बढ़ा सकें. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "क्या वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी के लिए कुछ भी कह सकते हैं? एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं, वे पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. क्या कुणाल कामरा को उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शोभा देता है? यह महाराष्ट्र की धरती का अपमान है." उन्होंने कहा कि वे किसके इशारे पर काम कर रहे हैं? क्या यह ठाकरे गुट का षड्यंत्र है? समय देखिए, क्या कुणाल कामरा ने जानबूझकर इस वक्त ऐसा किया ताकि दिशा सालियान मामले में ठाकरे परिवार का नाम सामने आते ही लोगों का ध्यान भटक जाए? यह भी ठाकरे गुट की साजिश है? अब समय आ गया है कि जहां भी कुणाल कामरा दिखें, उनका मुंह काला कर दिया जाए. महाराष्ट्र सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

India News
अगला लेख