'कभी सूरत नहीं आऊंगा माफ कर दो', चाकू की नोक पर तलवे चटवाए, मारे थप्पड़- MP के युवक के साथ गुजरात में हैवानियत
गुजरात के सूरत में मध्यप्रदेश के युवक सुधीर पांडे के साथ दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. आरोपी 'भोला भाई' ने चाकू की नोक पर न केवल युवक की पिटाई की, बल्कि उससे अपने तलवे चटवाए और माफी मंगवाई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गुजरात के सूरत शहर से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को बेरहमी से पीटा गया, उसे चाकू की नोक पर माफ़ी मांगने को मजबूर किया गया और यहां तक कि आरोपी ने उससे अपने पैर भी चटवाए. पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पीड़ित बार-बार कहता सुनाई देता है- “भोला भाई, मैं अब कभी सूरत नहीं आऊंगा.”
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक की पहचान सुधीर पांडे के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है और सूरत के अमरोली इलाके में एक स्थानीय होटल (खानपान की दुकान) पर काम करता था. इस शर्मनाक घटना के बाद वह डर के चलते सूरत से भाग गया है.
अमरोली इलाके में हुई वारदात
यह घटना अमरोली क्षेत्र में घटित हुई, जहां सुधीर पांडे काम करता था. वायरल वीडियो में सुधीर अपने हमलावर को “भोला भाई” कहकर संबोधित करता नजर आता है और उससे रहम की भीख मांगता दिखता है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि आरोपी के हाथ में चाकू है, जिससे वह बार-बार सुधीर को धमकाता है और जबरन उसके साथ अपमानजनक व्यवहार करता है.
वीडियो में दिखा इंसानियत को शर्मसार करने वाला दृश्य
दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें खुद हमलावर ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. पहले वीडियो में आरोपी सुधीर को पीटते हुए और उसे “भोला भाई, मैं अब कभी सूरत नहीं आऊंगा” कहते हुए माफ़ी मंगवाता है. दूसरे वीडियो में आरोपी लाल टी-शर्ट में नजर आता है, हाथ में चाकू लेकर सुधीर के बाल पकड़ता है और उसे बार-बार माफी मांगने के लिए मजबूर करता है.
पुलिस जांच में जुटी
सूरत पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अधिकारियों ने कहा है कि वे वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैं और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच वीडियो की सामग्री और गवाहों के बयानों के आधार पर आगे बढ़ाई जाएगी. इस घटना के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. यूजर्स इसे इंसानियत के खिलाफ बताया और गुजरात पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.





