अचानक लोगों के बीच आकर खड़े हुए विराट-अनुष्का, देखने वाले हुए शॉक; रिएक्शन हुआ वायरल
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई वापस लौट आए हैं. उन्हें मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किया गया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. हालांकि वीडियो को देखने के बाद विराट और अनुष्का की तारीफ के बजाए लोग उनके साथ खड़े कपल की तारीफ कर रहे हैं. कपल का रिएक्शन लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मुबंई के कोलाबा में गेट वे ऑफ इंडिया में स्पॉट किया गया. जानकारी के अनुसार जिस समय दोनों मुंबई पहुंचे उस दौरान उनके आसपास काफी लोगों की भीड़ थी. भीड़ में कई लोगों ने उन्हें नहीं पहचाना. लेकिन जो कपल के बेहद करीब खड़े हुए उन्हें बिल्कुल नजदीक से देखा उन लोगों ने कपल को पहचानने में देरी नहीं की. कई लोगों ने अपने फोन निकालकर वीडियो बनाने की कोशिश की.
वहीं इस बीच विराट और अनुष्का के साथ ही एक कपल खड़ा दिखाई दिया. जिन्होंने पहचान लिया कि ये एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हैं. उनका रिएक्शन वीडियो में कैप्चर हुआ जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
कोहली-अनुष्का को देख हैरान हुए लोग
कोई भी एक्टर या फिर एक्ट्रेस के साथ सिक्योरिटी न हो ये शायद पॉसिबल नहीं और वो भी तब जब एक्टर्स काफी फेमस हो, इन्हीं में से विराट और अनुष्का शर्मा भी हैं. लोगों के बीच दोनों ही काफी फेमस हैं. लेकिन अचानक से बिना सिक्योरिटी और काफी कैजुअल ड्रेस में इस तरह गेट वे ऑफ इंडिया पर पहुंचना इसपर किसी को विश्वास नहीं हुआ. यही कारण है कि आसानी से लोगों ने उन्हें पहचाना नहीं लेकिन जब लोगों ने बेहद ही ध्यान से देखा तो काफी शॉकिंग रिएक्शन देखने मिला.
ऐसा ही एक शॉकिंग रिएक्शन एक कपल का दिखाई दिया जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. विराट- अनुष्का के पास ही खड़े कपल को जब इस बात का एहसास हुआ कि ये वाकई में वही दोनों हैं तो दोनों काफी शॉक हुए. वीडियो में उनकी एक्साइटमेंट साफ दिखाई दे रही है. इसका एक Video सामने आया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :10 रुपये किराये के लिए बस कंडक्टर और रिटायर्ड IAS अधिकारी बीच चले लात घूसे, Video Viral
'पीछे खड़े कपल का रिएक्शन प्यारा है'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा पीछे खड़े हुए कपल की ज्यादा तारीफ हो रही है. उन्हें लेकर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा कि मैं सिर्फ पीछे खड़े कपल को देख रहा था. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि विराट कोहली और अनुष्का नहीं पीछे खड़े कपल वीडियो का अट्रैक्शन हैं. वहीं तीसरे यूजर ने कहा कि लड़की का रिएक्शन बहुत प्यारा है.





