Begin typing your search...

महाराष्ट्र चुनाव में महिलाओं का दबदबा! 21 उम्मीदवारों ने लहराया परचम

भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने चुनावों में महाविकास अघाड़ी पर कहर बरपाया और राज्य की 288 सीटों में से 234 सीटों पर जीत दर्ज की. चुनाव में 21 महिला उम्मीदवार विजयी हुईं, जिनमें से केवल एक विपक्ष से थी. सबसे ज्यादा 14 महिला उम्मीदवार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा और इनमें 10 ऐसी भी थीं जो दोबारा चुनी गईं.

महाराष्ट्र चुनाव में महिलाओं का दबदबा! 21 उम्मीदवारों ने लहराया परचम
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 24 Nov 2024 1:51 PM IST

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का शनिवार को एलान किया गया है. इस बार चुनाव में महायुति की भारी बहुमत से वापसी हुई है. भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने चुनावों में महाविकास अघाड़ी पर कहर बरपाया और राज्य की 288 सीटों में से 234 सीटों पर जीत दर्ज की. साथ ही विपक्ष को पूरी तरह से खत्म कर दिया. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि चुनाव में 21 महिला उम्मीदवार विजयी हुईं, जिनमें से केवल एक विपक्ष से थी.

जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में 21 महिलाओं ने चुनाव जीता है. सबसे ज्यादा 14 महिला उम्मीदवार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा और इनमें 10 ऐसी भी थीं जो दोबारा चुनी गईं.

बीजेपी की महिला उम्मीदवारों को मिली बंपर जीत

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महिलाओं को भी मौका दिया था. पार्टी ने 14 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया. जिन्होंने चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया. 10 उम्मीदवार तो दोबारा में चुनी गई हैं. इनमें श्वेता महाले (चिकली निर्वाचन क्षेत्र), मेघना बोर्डिकर (जिंतूर), देवयानी फरांडे (नासिक मध्य), सीमा हिरय (नासिक पश्चिम), मंदा म्हात्रे (बेलापुर), मनीषा चौधरी (दहिसर), विद्या ठाकुर (गोरेगांव), माधुरी मिसाल (पार्वती), मोनिका राजले (शेवगांव) और नमिता मुंदड़ा (कैज) शामिल हैं. आपको बता दें कि बीजेपी की 4 नई महिला विजेता श्रीजया चव्हाण (भोकर), सुलभा गायकवाड़ (कल्याण पूर्व), स्नेहा पंडित (वसई) और अनुराधा चव्हाण (फुलंबरी) हैं.

ये हैं अन्य महिला विधायक

महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड जीत हासिल हुई है. 21 महिला उम्मीदवारों की लिस्ट में विपक्षी की सिर्फ एक कांग्रेस महिला प्रत्याशी ज्योति गायकवाड़ (धरावी) से जीत मिली. वहीं शिवसेना के टिकट पर मंजुला गावित (सकरी) और संजना जाधव (कन्नड़) चुनी गई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से सुलभा खोडके (अमरावती) से चुनाव लड़ा, सरोज अहिरे (देओलाली), सना मलिक (अणुशक्तिनगर) और अदिति तटकरे (श्रीवर्धन) ने जीत हासिल की.

नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को बंपर जीत मिली है. अब हर ओर नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी चर्चा हो रही है. फिलहाल इस रेस में एकनाथ शिंदे (शिवसेना), देवेंद्र फडणवी (बीजेपी) और अजित पवार (एनसीपी) का नाम आगे हैं. अब देखना यह होगा कि सीएम पद के लिए किसके नाम पर मुहर लगेगी. सूत्रों का कहना है कि ज्यादा सीट वाली पार्टी से अगला सीएम बन सकता है. इस पर शिंदे ने कहा कि ऐसा कुछ भी अभी तय नहीं हुआ है.

अगला लेख