Begin typing your search...

मोमोज खाने से हैदराबाद में महिला की हुई मौत, 15 लोग बीमार; जांच में जुटी पुलिस

हैदराबाद में 33 वर्षीय महिला रेशमा बेगम की मोमो खाने से मौत हो गई. साथ ही उनकी 12 और 14 वर्षीय बेटियों ने शुक्रवार को खैरताबाद में एक रेहड़ी वाले से मोमोज खाए थे. दोनों बच्ची समेत 15 अन्य लोग बीमार हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में मोमो बेचने वाले को गिरफ्तार किया है

मोमोज खाने से हैदराबाद में महिला की हुई मौत, 15 लोग बीमार; जांच में जुटी पुलिस
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 30 Oct 2024 4:43 PM IST

हैदराबाद में एक 33 वर्षीय महिला की मोमो खाने से मौत हो गई. इस बीच एक हैरान कर देने वाला खुलासा सामने आया है. बताया गया कि इस जिस दुकानदार से महिला ने मोमोस खाए थे. उसी दुकानदार से और भी 15 लोगों ने मोमोस खाए थे. जो इस समय बीमार हैं. दरअसल उस दुकानदार ने मोमोज की सप्लाई को अन्य जगहों पर भी किया.

जिसे खाकर वह बीमार हो गए. वहीं बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन ने इस बात की पुष्टी की है. वहीं महिला की मौत पर परिजनों ने बताया कि उनके साथ-साथ उनकी दो बच्चियों ने भी इसका सेवन किया था. जिसे खाकर वह भी बीमार हो गईं और इस समय अस्पताल में भर्ती है.

रविवार सुबह हुई मौत

रविवार सुबह उनकी मौत हो गई और उनकी बेटियों का इलाज चल रहा है. एनडीटीवी ने बताया कि रेशमा बेगम एक अकेली मां थीं और उनकी बेटियां उनके साथ हैं. वहीं एक स्थानिय व्यक्तियों ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने मोमो खाने के एक घंटे के बाद महिला में फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखाई देने लगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके कुछ ही समय के बाद महिला की मौत हो गई.

पुलिस ने की गिरफ्तारी

वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने दिल्ली के चिंतल बस्ती में 'दिल्ली मोमो' नामक एक स्टॉल से मोमो खाए थे. पुलिस के अनुसार बताया गया कि 6 लोगों ने कुछ ही समय पहले बिहार से आकर दिल्लीमें मोमो का स्टॉल लगाया था. वहीं जो इस स्टॉल को चला रहे थे. उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है. हालांकि मृतका के शव को दफना दिया गया है. साथ ही बताया गया कि आगे की कार्रवाई पर निर्णय अभी लिया जाने वाला है.

बिना लाइसेंस चला रहा था स्टॉल

ग्रेटर हैदराबाद मुनिसिपल कॉरपोरेशन (GHMC) के अनुसार कॉर्पोरेशन ने कहा कि पुलिस की सहायता से मोमो बेचने वाले का पता लगाने में मदद मिली. बताया गया कि स्ट्रीट वेंडर बिना लाइसेंस के अपना स्टॉल चला रहा था. वहीं मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने फूड सैंपल्स को लैबोरेट्री में जांच के लिए भेज दिया गया. जीएचएमसी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मामले की जांच करने के लिए बंजारा हिल्स पुलिस को एक पत्र भी लिखा है.

बंजारा हिल्स सब इंस्पेक्टर राम बाबू ने कहा कि हमें कल सूचना मिली कि 33 वर्षीय रेशमा बेगम की मौत हो गई. साथ ही अन्य 115 लोगों की तबियत मोमो खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के चलते खराब हो गई. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही दुकानदार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा ली गई है.

अगला लेख