दिल्ली में सर्दी की दस्तक, धूप गायब होने से ठंडक शुरू! पूर्वी UP में गरज के साथ बारिश का अलर्ट; जानें अन्य राज्यों का हाल
देश के ज्यादातर राज्यों में अब गर्मी की विदाई हो रही है और ठंड धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में अब सुबह और रात के समय हल्की सर्दी का एहसास है, जबकि महाराष्ट्र और गुजरात में कुछ जगहों पर बारिश अभी भी मौसम को नमी दे रही है.
 
  राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में इन दिनों मौसम काफी सुहाना बना हुआ है. कई दिनों से धूप पूरी तरह नहीं निकल रही है, जिससे हवा में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. सुबह और शाम के समय सड़कों पर हल्की ठंडी हवा बहती है, जो सर्दियों के आने का साफ संकेत दे रही है. अब लोगों ने भी अपने दैनिक जीवन में सर्दी से बचाव के इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं कोई गर्म पानी से नहा रहा है, तो कोई हल्के गर्म कपड़े पहनना शुरू कर चुका है. सुबह-सुबह या रात के वक्त बाहर निकलने वाले लोग शॉल या स्वेटर ओढ़े दिख रहे हैं. वहीं, अब बिना पंखे के सोने का समय भी आ गया है, और कई लोग तो अब चादर या कंबल ओढ़कर ही आराम महसूस कर रहे हैं. यह सब बातें इस ओर इशारा करती हैं कि सर्दी का मौसम अब दस्तक दे चुका है.
आज अक्टूबर महीने का आखिरी दिन है दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और देश के कई हिस्सों में मौसम में ठंडक बढ़ रही है. इस बीच, वीकेंड होने की वजह से बहुत से लोग दो-तीन दिन की छुट्टी में घूमने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में यह सवाल सबके मन में उठ रहा है कि कहीं बारिश न हो जाए, वरना सारा मज़ा किरकिरा हो जाएगा. अगर आप भी आने वाले दिनों में कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो यह मौसम की जानकारी आपके काम की साबित हो सकती है.
दिल्ली का मौसम हल्की ठंड और कोहरा
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिलेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन धूप की गर्मी बहुत तेज नहीं होगी. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सुबह के समय हवा की रफ्तार लगभग 5 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, जो दोपहर में उत्तर-पूर्व दिशा से चलकर 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ सकती है. शाम होते-होते हवा की गति घटकर फिर 5 किलोमीटर प्रति घंटा से कम हो जाएगी. यानी, दिन में हल्की गर्माहट और रात में ठंडी हवा का एहसास बना रहेगा.
उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदलने लगा है. सुबह और शाम के समय हल्की धुंध और कोहरे की परत सड़कों पर दिखने लगी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी के जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
बिहार में स्थिर रहेगा तापमान
बिहार में अगले दो दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग समान स्तर पर बने रहेंगे. हालांकि, राज्य के कुछ दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में हल्की गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. यानी, सुबह-शाम हल्की ठंडक के साथ मौसम सुहाना बना रहेगा.
महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश की संभावना
महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में अब भी मानसून जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, अगले चार दिनों तक कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ भागों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.







