Begin typing your search...

Virat Kohli का हुआ 'अल्लू अर्जुन'! चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ के लिए RCB स्टार क्रिकेटर पर भी होगी कानूनी कार्रवाई?

विराट कोहली और RCB की जीत का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गए. अब सवाल उठ रहा है - क्या कोहली पर भी होगी वैसी ही कानूनी कार्रवाई जैसी अल्लू अर्जुन पर हुई थी?

Virat Kohli का हुआ अल्लू अर्जुन! चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ के लिए RCB स्टार क्रिकेटर पर भी होगी कानूनी कार्रवाई?
X

4 जून 2025 - वो दिन जब RCB फैंस का सपना पूरा हुआ. IPL ट्रॉफी का इंतज़ार खत्म हुआ और बेंगलुरु की सड़कों पर जश्न का सैलाब उमड़ पड़ा. लेकिन इसी जीत का रंग कुछ घंटों बाद खून में बदल गया. M. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गए और कुछ की जान तक चली गई.

अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है - क्या विराट कोहली का हाल अब अल्लू अर्जुन जैसा होगा?

Pushpa 2 का हादसा

दिसंबर 2024 में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 की प्रमोशनल इवेंट के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था. हैदराबाद के संध्या थिएटर में भीड़ अनियंत्रित हो गई थी, एक महिला की जान गई और कई लोग घायल हुए. इसके बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज हुआ, उन्हें हिरासत में लिया गया, और फिर ज़मानत पर रिहा किया गया.

RCB की जीत, और मौत का मंजर

RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने विराट कोहली और टीम के खिलाड़ी ओपन बस परेड में हिस्सा लेने पहुंचे. स्टेडियम के बाहर हज़ारों लोग जमा हो चुके थे. “King Kohli” के दर्शन के लिए फैंस बेताब थे. लेकिन तभी बैरिकेड्स टूटे, भीड़ बेकाबू हुई, और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसी अफरातफरी में भगदड़ मच गई.

कौन है ज़िम्मेदार?

अब सवाल उठ रहा है - इस दर्दनाक हादसे की जिम्मेदारी किसकी है?

क्या ये आयोजकों की लापरवाही थी?

क्या बेंगलुरु प्रशासन तैयार नहीं था इतनी भीड़ के लिए?

या विराट कोहली और RCB की टीम ने जानबूझकर खतरे की अनदेखी की?

अल्लू अर्जुन मामले में पुलिस ने तर्क दिया था कि अभिनेता की मौजूदगी ने भीड़ को uncontrollable बना दिया. अगर कोहली की मौजूदगी ने भीड़ को भड़काया, तो कानूनी नजरिए से उन पर भी मामला बन सकता है.

कोहली की चुप्पी!

अब तक विराट कोहली ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

सेलेब्रिटी कल्ट बनाम जिम्मेदारी

सेलेब्रिटीज़ की एक मुस्कान लाखों लोगों को सड़क पर ले आती है. तो क्या उतनी ही जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए उन्हें?

क्या जश्न की कीमत किसी मां का बेटा या किसी बच्चे की मां हो सकती है?

जब अल्लू अर्जुन पर केस हो सकता है, तो क्या विराट कोहली पर नहीं? या फिर क्रिकेट और सिनेमा के स्टारडम में भी फर्क होता है?

जश्न की कीमत ज़िंदगी?

इस पूरे हादसे ने एक बार फिर दिखा दिया कि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्लानिंग में हम कितने कमजोर हैं. ये सिर्फ एक हादसा नहीं है, ये एक चेतावनी है कि स्टारडम चाहे क्रिकेट का हो या सिनेमा का, जब तक जिम्मेदारी नहीं होगी, तब तक भीड़ मौत का न्योता बनी रहेगी.

अगला लेख