Begin typing your search...

भगवंत मान को हटाकर केजरीवाल बनेंगे पंजाब के सीएम? 'आम आदमी' की राजनीति का नया ट्विस्ट!

दिल्ली चुनावों में हार के बाद केजरीवाल पंजाब में भगवंत मान को हटाकर खुद को सीएम बनाने की साजिश कर रहे हैं. क्या यह शाही राजनीति की शुरुआत है या फिर 'आम आदमी' का एक और फेल प्लान?

भगवंत मान को हटाकर केजरीवाल बनेंगे पंजाब के सीएम? आम आदमी की राजनीति का नया ट्विस्ट!
X

तो दिल्ली के ‘आम आदमी’ सीएम रहे अरविंद केजरीवाल ने अपना ‘नेक्स्ट-लेवल पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी’ शुरू कर दिया है. दिल्ली चुनावों में बड़ा झटका खाने के बाद, अरविंद केजरीवाल अब पंजाब के सीएम भगवंत मान को सीट से उतारकर खुद को पंजाब का ‘नया’ सीएम बनाना चाहते हैं! हां, वही केजरीवाल जो अपने आप को ‘आम आदमी’ का चैंपियन बताते थे, उन्होंने अब ‘शीश महल’ में अपनी लाइफ सेट कर ली है और पंजाब की तेज गर्मी में अपने राजनीतिक गेम का अगला चैप्टर शुरू कर दिया है.

केजरीवाल का पंजाब प्लॉट: ‘मान’ को हटाओ, ‘मुझ’ को लाओ!

बीजेपी के मंजींदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल अब पंजाब में अपने साम्राज्य को फैलाने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने पंजाब के AAP विधायकों को दिल्ली बुलाया और उन्हें बताया कि भगवंत मान ‘अकर्मण्य’ हैं और अब ‘अच्छे आदमी’ के रूप में केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. सिरसा का कहना है, 'केजरीवाल ने पंजाब में जो फेल्योर किए, जैसे ₹1000 वाली स्कीम और ड्रग्स का मसला, अब उन सभी की जिम्मेदारी भगवंत मान पर डाल कर खुद को सीएम बना लेना चाहते हैं!'

‘शीश महल’ की राजनीति: आम आदमी को महल में रहना क्यों न पसंद आए!

बीजेपी के अरविंद सिंह लवली ने तंज कसते हुए कहा, 'देखिए, अब केजरीवाल जी को ‘आम आदमी’ नहीं रहना है, अब वह ‘शीश महल’ में रहते हैं, सुरक्षा के साथ घूमते हैं, और बिना सरकार के नहीं रह सकते. दिल्ली में सरकार नहीं है, तो वो पंजाब में ‘राजमहल’ बनाने आए हैं.' लवली ने मजाक करते हुए कहा, 'कहीं ऐसा तो नहीं कि केजरीवाल पंजाब में ‘मुफ्त’ का खजाना फिर से खोलने आए हैं, क्योंकि दिल्ली में उनका खजाना अब खत्म हो चुका है!'

भगवंत मान की विफलताएं और केजरीवाल का प्लान B

अब बात करते हैं भगवंत मान की विफलताओं की. सिरसा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने पंजाब में महिलाओं को ₹1000 देने का वादा किया था, लेकिन वह वादा अधूरा रह गया. मादक पदार्थों की समस्या जस की तस बनी हुई है. सिरसा का कहना है, 'अब केजरीवाल पूरी कोशिश में हैं कि भगवंत मान को फेल साबित कर सकें और खुद पंजाब के मुख्यमंत्री बन जाएं.' यही नहीं, सिरसा की मानें तो यह खेल अब कुछ ऐसा है कि ‘आम आदमी’ सीएम को उनकी ‘आम’ विफलताओं के चलते हटाया जा रहा है, ताकि दिल्ली का ‘राजा’ यहां राज कर सके.

धोखा देने में महारथी: केजरीवाल का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड

सिरसा ने चुटकी लेते हुए कहा, 'केजरीवाल जो किसी को भी धोखा दे सकते हैं, उन्हें भगवंत मान से क्या लगाव होगा! देखिए कुमार विश्वास को कैसे धोखा दिया, क्या आपको लगता है कि भगवंत मान बच जाएंगे?' सिरसा ने यह भी कहा कि केजरीवाल का ‘आम आदमी’ सिर्फ दिल्ली तक सीमित था, और अब वह पंजाब में यही खेल खेलने आए हैं!

क्या पंजाब में फिर से ‘आम आदमी’ का राज होगा या ‘राजमहल’ में बसने वाले की राजनीति चलेगी?

अब सवाल ये है कि क्या केजरीवाल पंजाब में अपने नए ‘शाही कदम’ के साथ सफल होंगे, या फिर पंजाब के लोग उनके इस ‘खुशबूदार’ प्लान को नकार देंगे? क्या पंजाब में जो ‘आम आदमी’ आया था, अब वही ‘राजमहल’ में घुसकर अपना राजनीतिक स्वाद चखने जाएगा? आनेवाले दिनों में ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल पंजाब की राजनीति में यह तमाशा चल रहा है!

अब तो शायद अगला कदम यही होगा, कि केजरीवाल पंजाब में ‘मुफ्त का खजाना’ लेकर आएं और कहें, 'आओ पंजाब! मुफ्त का राजमहल तुम्हारा इंतजार कर रहा है!'

अगला लेख