क्यों शुक्रवार 13 तारीख मानी जाती अनलकी? अंधविश्वास है या असली अभिशाप
13 नंबर और उस पर शुक्रवार का दिन अनलकी माना जाता है. इसके पीछे कई तर्क दिए जाते हैं. यह एक पुरानी मान्यता है, जो कई सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक कारणों से जन्मी है. इसके चलते कई लोग इस दिन बेहद सोच-समझकर काम करते हैं.

सोचिए एक शांत सुबह आप उठते हैं. कॉफी की चुस्की लेते हुए दिन का प्लान बनाते हैं, लेकिन फिर कैलेंडर की ओर नज़र जाती है और शुक्रवार 13 तारीख दिखाई देती है. एक हल्की सी सिहरन शरीर में दौड़ जाती है. कुछ तो है इस तारीख में जो लोगों को सावधान कर देता है.
कई लोग इस तारीख को नॉर्मल दिन मानते हैं, लेकिन कुछ के लिए यह दिन मानो एक चेतावनी हो. जैसे काली बिल्लियों से दूर रहना, कोई नया काम न शुरू करना, या फिर घर से बाहर ही न निकलना. लेकिन सवाल यह है कि आख़िर इस डर की जड़ क्या है?
13 नंबर अनलकी क्यों?
पश्चिमी मान्यताओं में 13 को अशुभ माना जाता है. क्यों? क्योंकि 12 को पूर्णता का प्रतीक माना गया. ऐसा इसलिए साल के 12 महीने, 12 राशियां, 12 अपोस्टल्स. माना जाता है कि जूडस इस्कैरियट जिसने यीशु को धोखा दिया, वह 13वां मेहमान था और उसके अगले दिन, यानी शुक्रवार को यीशु को सूली पर चढ़ा दिया गया.
हालांकि एंथ्रोपोलॉजिस्ट डॉ. फिल स्टीवन का मानना है कि बाइबल में यह साफ नहीं बताया गया कि यह घटना शुक्रवार को हुई थी, लेकिन परंपराओं ने इस विश्वास को जन्म दे दिया.
शुक्रवार-बाइबिल की सज़ा का दिन?
कई बाइबिल की कहानियां भी शुक्रवार को दुर्भाग्य से जोड़ती हैं. उदाहरण के लिए एडम और ईव को उसी दिन स्वर्ग से निकाला गया. कैन ने उसी दिन अपने भाई हाबिल की हत्या की थी और कहा जाता है कि बाढ़ भी शुक्रवार को शुरू हुई थी. यानी शुक्रवार को अशुभ मानने की सोच केवल 13 तारीख से जुड़ी नहीं, यह बहुत पहले से शुरू हो चुकी थी.
मंगलवार 13: जब डर की तारीख बदल जाती है
दिलचस्प बात यह है कि ग्रीस और स्पेनिश भाषी देशों में अशुभ दिन शुक्रवार 13 नहीं बल्कि मंगलवार 13 होता है. उनकी मान्यता अलग है, लेकिन भावना वही एक अनजाना डर, जो एक तारीख से जुड़ा हुआ है.
जब इतिहास ने डर को और गहरा किया
कुछ लोगों के लिए यह सिर्फ किस्से-कहानियां हैं, लेकिन फिर इतिहास में हुई कुछ घटनाएं इसे और भी रहस्यमयी बना देती हैं. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शुक्रवार 13 को हिमस्खलन से भारी मौतें हुई थी. इतना ही नहीं, कई विमान दुर्घटनाएं और अन्य त्रासदियां इसी तारीख को हुई हैं. हालांकि यह संयोग भी हो सकता है, लेकिन लोगों के मन में डर की जड़ें और गहरी हो जाती हैं. वैज्ञानिक रूप से यह साबित नहीं किया जा सका है कि शुक्रवार 13 वास्तव में दुर्भाग्य लाता है. लेकिन फिर भी कई लोग इस दिन और नंबर को अनलकी मानते हैं.