ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किया गया है, जिन्होंने राजीव कुमार की जगह ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उनके नाम को मंजूरी दी गई, जिसके बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति मिली. लेकिन कांग्रेस ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया, इसे संविधान विरोधी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भावना के खिलाफ बताया.