Begin typing your search...

टेंशन लोगे तो जाएगी नौकरी! क्‍या है YesMadam के 100 कर्मचारियों को निकाले जाने की पूरी कहानी?

YesMadam ने हाल में अपने 100 कर्मचारियों को छंटनी की. दावा किया गया कि कंपनी ने यह कार्रवाई कर्मचारियों के तनाव में रहने के कारण की. कंपनी ने मंगलवार 10 दिसंबर को एक बयान जारी किया. जिसमें कहा गया कि "यसमैडम में किसी को नौकरी से नहीं निकाला गया."

टेंशन लोगे तो जाएगी नौकरी! क्‍या है YesMadam के 100 कर्मचारियों को निकाले जाने की पूरी कहानी?
X
( Image Source:  canva )

YesMadam Layoff: होम सैलून सर्विस देने वाली कंपनी YesMadam ने हाल में अपने 100 कर्मचारियों को छंटनी की. दावा किया गया कि कंपनी ने यह कार्रवाई कर्मचारियों के तनाव में रहने के कारण की. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर YesMadam की आलोचना होने लगी. यूजर्स के बीच काम के प्रेशर और नौकरी से निकाले जाने पर काफी चर्चा होने लगी. इस बीच कंपनी ने खुद अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक YesMadam के एक 'लीक' ईमेल से पता चला कि होम सैलून कंपनी ने अपने उन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिन्होंने काम पर तनाव की शिकायत की थी. कंपनी ने मंगलवार 10 दिसंबर को एक बयान जारी किया. जिसमें कहा गया कि "यसमैडम में किसी को नौकरी से नहीं निकाला गया." "हम हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई उन पोस्टों से हुई परेशानी के लिए माफी मांगते हैं, जिनमें दावा किया गया था कि हमने कर्मचारियों को तनाव के कारण नौकरी से निकाला है.

हमनें नहीं की छंटनी- YesMadam

YesMadam ने अपने बयान में कहा, हम ऐसा अमानवीय कदम कभी नहीं उठाएंगे." कंपनी ने अपनी नई "टेंशन फ्री लीव" की भी घोषणा की, जिसके तहत कर्मचारी किसी बात की टेंशन होने पर छह दिन की लीव ले सकते हैं. साथ ही मेंटल हेल्थ के लिए फ्री होम स्पा सर्विस का भी लाभ उठा सकते हैं. कपंनी ने कहा कि आज के समय में टेंशन होना आप बता है, हम कर्मचारियों का पूरी तरह ध्यान रखने का प्रयास करते हैं. खुश कर्मचारी मजबूत व्यवसाय का निर्माण करते हैं, इसलिए कर्मचारियों के तनाव को कम करने के लिए हम अपनी भूमिका निभाने को आगे रहते हैं.

सोशल मीडिया पर कैसे शुरू हुआ हंगामा?

रिपोर्ट के मुताबिक यसमैडम की एक महिला कर्मचारी ने ईमेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें दावा किया गया कि वह कंपनी के उन 100 वर्कर्स में शामिल हैं, जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है. उन्होंने लिखा, "यसमैडम में क्या हो रहा है? पहले आप एक सर्वें करते हैं और फिर रातों-रात हमें नौकरी से निकाल देते हैं, क्योंकि हम स्ट्रेस में हैं? और सिर्फ मुझे ही नहीं, 100 अन्य लोगों को भी नौकरी से निकाल दिया गया है." ऐसा दावा किया गया कि 'यसमैडम के HR ने तनाव के बारे में पता करने के लिए सर्वे कराया. आप में से कई लोगों ने अपनी टेंशन शेयर की, जिन्हें कंपनी महत्व दे रही है. कोई तनाव में न रहे इसलिए हमने उन कर्मचारियों को कंपनी से अलग करने का फैसला लिया है. प्रभावित कर्मचारियों को अलग से जानकारी दी जाएगी. आपके योगदान के लिए धन्यवाद.'

मैजिकपिन ने शुरू किया अभियान

इस पूरे मामले के बीच शॉपिंग और डिलीवरी ऐप मैजिकपिन ने एक नया अभियान शुरू किया है. कंपनी ने लिंक्डइन कैंपेन शुरू किया, जिसमें नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को कंपनी में शामिल के लिए इनवाइट किया गया है. मैजिकपिन के क्रिएटिव डायरेक्टर माधव शर्मा ने विज्ञापन शेयर किया. जिसमें लिखा, "इस अभियान को बिना किसी तनाव के अंजाम दिया गया. "पोस्ट में हेलमेट पहने दो लोग हाथ में पोस्टर पकड़े हुए थे. उनमें से एक पर लिखा था, "नहीं मैडम. टेंशन में रहने वाले कर्मचारी काम कर सकते हैं! क्योंकि उन्हें फिक्र है." जबकि दूसरे पर लिखा था "मैजिकपिन ने नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को अलग-अलग डिपार्टमेंट में शामिल होने के लिए जॉब ऑफर दिया है." साथ ही रिज्यूमे भेजने के लिए ईमेल आईडी भी दी.

अगला लेख