Begin typing your search...

पिता, पति या बेटा, कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? या फिर शिंदे नाम जैसा होगा सरप्राइज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड जीत हासिल हुई है. महायुति में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं के बीच सीएम के नाम के लिए अलग-अलग सुझाव है. हर कोई अपनी पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है. फिलहाल सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तीनों के नाम आगे चल रहे हैं.

पिता, पति या बेटा, कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? या फिर शिंदे नाम जैसा होगा सरप्राइज
X
( Image Source:  Credit- ANI )

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड जीत हासिल हुई है. प्रदेश की 288 सीटों के चुनाव परिणाम आ गए. जिसमें बीजेपी को 132, सीटें, शिवसेना 55 सीटें और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली है. इस शानदार जीत के बाद महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसकी चर्चा तेज हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं के बीच सीएम के नाम के लिए अलग-अलग सुझाव है. हर कोई अपनी पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है. फिलहाल सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तीनों के नाम आगे चल रहे हैं. सभी के परिवार वाले अपने-अपने दावे कर रहे हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगला सीएम फेस सभी के लिए सरप्राइज हो सकता है यानी किसी नए चेहरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

एकनाथ शिंदे का बयान

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि जैसे साछ चुनाव लड़ा, वैसे ही हम आगे का भी निर्णय लेंगे. ज्यादा सीट वाली पार्टी से अगला सीएम बनेगा या नहीं इस पर शिंदे ने कहा कि ऐसा कुछ भी अभी तय नहीं हुआ है. वहीं एकनाथ शिंदे की पत्नी लता शिंदे ने कहा कि अगले सीएम भी मेरे पति बनेंगे.

अजित पवार के बेटे का दावा

अजित पवार के बेटे जय पवार ने कहा कि वह बारामती की जनता अजित पवार को सीएम पद पर देखना चाहती है और हम भी यह चाहते हैं. लेकिन वरिष्ठ नेता इस पर फैसला लेंगे. वहीं चुनाव नतीजों पर पवार ने कहा कि मैं रिजल्ट से खुश हूं. मैं वोटर्स को धन्यवाद कहना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने महायुति पर विश्वास जताया है. वहीं अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार ने कहा कि 'जनता जो चाहती है, वह मैं भी चाहती हूं कि अजित पवार सीएम बनें.'

देवेंद्र फडणवीस की मां का बयान

महाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत के बाद डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है. वह 24 घंटे सातों दिन कड़ी मेहनत कर रहे थे...बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेंगे."

अगला लेख