कौन थे हबीब अहमद, जिन्होंने इंदिरा गांधी से लेकर कलाम के हेयर स्टाइल को बनाया आइकॉनिक
हेयर स्टाइलिंग की दुनिया में हबीब अहमद एक जाना पहचाना नाम थे, लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं रहे. 84 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. हबीब अहमद वह शख्स थे, जिन्होंने इंदिरा गांधी से लेकर कलाम तक के बालों को स्टाइल किया है.

जब भारत की बात होती है, तो हम अक्सर अपने मन में कपड़े, गहने या सिनेमा की कल्पना करते हैं. लेकिन ऐसे कई लोग रहे हैं जिन्होंने रोजमर्रा की चीज़ जैसे एक हेयरकट को ही पहचान और ताकत का सिंबल बना दिया. हबीब अहमद ऐसे ही एक व्यक्ति थे, जिनका नाम भारतीय हेयरस्टाइलिंग की दुनिया में सबसे ऊपर है.
25 सितंबर 2025 को 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके बेटे सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. हबीब अहमद ने इंदिरा गांधी के बाल स्टाइल किए हैं. चलिए जानते हैं कौन थे हबीब अहम.
कौन थे हबीब अहमद?
2 अक्टूबर 1940 को उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे जलालाबाद के पास जन्मे हबीब अहमद के लिए नाई का काम सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि विरासत थी. उनके पिता नज़ीर अहमद ब्रिटिश भारत के वायसरॉयज लार्ड लिनलिथगो और लार्ड माउंटबेटन के भरोसेमंद नाई थे. आज़ादी के बाद भी उनका सिलसिला राष्ट्रपति भवन में जारी रहा, जहां वे भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पर्सनल हेयर स्टाइलिस्ट रहे. हबीब के लिए कैंची और कंघा खिलौने नहीं, बल्कि भविष्य गढ़ने का जरिया थे.
इंग्लैंड से की हेयर डिजाइन
अहमद हबीब की कहानी में मोड़ आया जब उनके पिता ने उन्हें हेयर डिज़ाइन की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड भेज दिया. शुरू में उन्हें यह सब बोझ-सा लगा, लेकिन लंदन के फेमस मॉरिस स्कूल में ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने हेयरकटिंग को एक आर्ट के तौर पर देखा. वहां के स्टाइल, वेव्स, कर्ल और रंग-बिरंगे रोलर्स के बीच उन्होंने सिखा कि यह काम फेमस से कहीं बढ़कर, सम्मान का भी है.
शुरू किया हबीब्स हेयर एंड ब्यूटी सैलून
इंग्लैंड से लौटने के बाद हबीब ने दिल्ली के ओबेरॉय ग्रुप ऑफ होटल्स में लगभग एक दशक तक काम किया. वहां उन्होंने अपने एक्सपीरियंस का फुल फायदा उठाया और भारतीय ग्राहकों को नया स्टाइल दिया. साल 1983 में उन्होंने दिल्ली के लोधी होटल में हबीब्स हेयर एंड ब्यूटी सैलून की शुरुआत की. यहीं से एक छोटे-से सपने ने सलून की दुनिया में क्रांति ला दी. धीरे-धीरे उनकी सैलून और एकेडमियां पूरे देश में खुलती गईं, और उनके द्वारा सिखाई गई तकनीकें आने वाले हेयर स्टाइलिस्ट्स की प्रेरणा बनीं.
इंदिरा गांधी से लेकर कलाम के स्टाइलिस्ट
हबीब अहमद की सबसे बड़ी अचिवमेंट्स में से एक रही, इंदिरा गांधी का सिग्नेचर ब्लैक एंड व्हाइट हेयरस्टाइल. दुनिया की राजनीति में उनकी ये पहचान इतनी गहरी हो गई कि जैसे उनका हेयरकट खुद शक्ति, दृढ़ता और निजी कथानक का प्रतीक बन गया हो. यही नहीं, देश के ‘मिसाइल मैन’ और राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के सफेद बालों का स्टाइल भी उन्हीं के हाथों से गढ़ा गया था. हबीब हर बार खुद को न सिर्फ दोहराते, बल्कि अपने काम को एक अगली ऊंचाई पर ले जाते.