Begin typing your search...

अमेरिका के मिसिसिपी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 6 की मौत से मचा हड़कंप

अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में शुक्रवार देर रात ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटनाओं से हड़कंप मच गया. पूर्वी मिसिसिपी के क्ले काउंटी में तीन अलग-अलग जगहों पर हुई फायरिंग में कम से कम छह लोगों की मौत की खबर है. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर हालात काबू में होने का दावा किया है. शेरिफ के मुताबिक आरोपी हिरासत में है और अब समुदाय के लिए कोई खतरा नहीं है. मामले की गहन जांच जारी है.

अमेरिका के मिसिसिपी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 6 की मौत से मचा हड़कंप
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 10 Jan 2026 10:49 PM

अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में शुक्रवार देर रात हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटनाओं ने पूरे इलाके को दहला दिया. पूर्वी मिसिसिपी के क्ले काउंटी में अलग-अलग जगहों पर हुई फायरिंग में कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि स्थानीय मीडिया ने की है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर हालात पर काबू पाने का दावा किया है.

कानून-व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटनाएं एक ही रात में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुईं. क्ले काउंटी शेरिफ ने बताया कि आरोपी अब पुलिस हिरासत में है और समुदाय के लिए कोई खतरा नहीं बचा है. फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है.

तीन अलग-अलग जगहों पर हुई फायरिंग

एनबीसी से जुड़े स्थानीय चैनल WTVA की रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी की घटनाएं तीन अलग-अलग स्थानों पर हुईं, जिनमें कुल छह लोगों की जान चली गई. शेरिफ कार्यालय ने आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की, लेकिन स्थानीय मीडिया लगातार छह मौतों की बात कह रहा है. क्ले काउंटी के शेरिफ एडी स्कॉट ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, “संदिग्ध हिरासत में है और अब हमारे समुदाय के लिए कोई खतरा नहीं है.”

उन्होंने आगे लिखा कि हिंसा में कई निर्दोष लोगों की जान गई है और लोग पीड़ितों व उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें. WTVA के मुताबिक, गोलीबारी की घटनाएं अलबामा सीमा के पास स्थित वेस्ट प्वाइंट शहर और उसके आसपास के इलाकों में हुईं. पुलिस और जांच एजेंसियां सभी घटनास्थलों से सबूत जुटा रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमले के पीछे मकसद क्या था.

जांच जारी, जल्द होगा खुलासा

शेरिफ कार्यालय ने कहा है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और एक निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे घटनाक्रम की जानकारी साझा की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने विस्तृत जानकारी देने से परहेज किया है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि मिसिसिपी में इससे पहले भी गोलीबारी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पिछले साल अक्टूबर में हाई स्कूल फुटबॉल मैचों से जुड़े कम से कम तीन शूटिंग मामलों की रिपोर्ट आई थी. उत्तर-पश्चिमी मिसिसिपी के लेलैंड शहर में हुए एक हमले में छह लोगों की मौत और 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

छोटा सा इलाका, बड़ी वारदात

पूर्वोत्तर मिसिसिपी में स्थित क्ले काउंटी की आबादी करीब 20 हजार है. ऐसे शांत माने जाने वाले इलाके में एक साथ कई जगहों पर गोलीबारी की घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख