Begin typing your search...

कौन है वंशिका सैनी? रेंट पर रूम ढूंढने निकली थी AAP नेता की बेटी, कनाडा के ओटावा में मिला शव

25 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे वंशिका अपने रहने के लिए एक किराये का कमरा तलाशने के लिए निकली थी. लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चला. उनका फोन भी बंद हो गया था.

कौन है वंशिका सैनी? रेंट पर रूम ढूंढने निकली थी AAP नेता की बेटी, कनाडा के ओटावा में मिला शव
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 April 2025 9:35 AM

कनाडा के ओटावा में रहस्यमय परिस्थितियों में एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई. मृतका की पहचान 21 साल की वंशिका सैनी के रूप में हुई है, जो आम आदमी पार्टी के नेता दविंदर सैनी की बेटी थी. वंशिका सैनी एक होनहार छात्रा थीं, जिन्होंने भारत में अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद हाई एजुकेशन के लिए कनाडा का रुख किया था. वह ओटावा में पढ़ाई कर रही थीं और भविष्य फ्यूचर को लेकर बड़े सपने संजोए हुए थी. वंशिका अपने परिवार और दोस्तों के साथ रेगुलर कॉन्टैक्ट में रहती थीं और पढ़ाई के साथ-साथ वह अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाती थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे वंशिका अपने रहने के लिए एक किराये का कमरा तलाशने के लिए निकली थी. लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चला. उनका फोन भी बंद हो गया था और अगले दिन वह अपनी एग्जाम में भी शामिल नहीं हुईं, जिससे उनके दोस्तों और परिवार को चिंता हुई. उनकी तलाश तब शुरू हुई जब उनके दोस्त, जो उन्हें एग्जाम के लिए देखने गए थे, यह जानकर हैरान रह गए कि वह गायब हैं. तुरंत स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी गई और तलाश शुरू की गई.

AAP के नेता की थी बेटी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों बाद वंशिका का शव एक समुद्र तट के पास मिला. ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और भारतीय अधिकारियों ने वंशिका के परिवार के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा है. 21 साल भारतीय वंशिका सैनी जो अपने ब्राइट फ्यूचर को देखते हुए पंजाब के डेराबस्सी से कनाडा में पढ़ने आईं थी. लेकिन उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई जिसने उनके परिवार और दोस्तों को झकझोर दिया. वह आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दविंदर सैनी की बेटी थीं, जो AAP विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के करीबी सहयोगी हैं.

मौत पर जताया दुख

उन्होंने इस दुखद मौत पर एक बयान जारी करते हुए ट्वीट पर लिखा, 'भारतीय छात्रा वंशिका की ओटावा में मौत की खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। स्थानीय पुलिस ने बताया है कि मामला संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है और इसकी जांच चल रही है। हम वंशिका के परिवार और स्थानीय समुदाय से लगातार संपर्क में हैं और हर तरह की मदद देने के लिए तैयार हैं.'

India NewsAAP
अगला लेख