कौन हैं अंग्रेजी बोलने वाली वो खूबसूरत महिला, जिसके नाम पर भिड़ गए ममता के दो सांसद; अमित मालवीय ने शेयर किया वीडियो
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट साझा कर दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के दो सांसद, कल्याण बनर्जी और कीर्ति आज़ाद, एक "वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी" को लेकर आपस में भिड़ गए. यह महिला कथित रूप से TMC की ही सांसद हैं और अच्छी अंग्रेज़ी बोलने के लिए जानी जाती हैं. विवाद तब भड़का जब एक सांसद पार्टी के निर्देशों के खिलाफ अकेले चुनाव आयोग पहुंच गया, तो आइए इस पूरे मामले को समझते हैं.

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो और कुछ स्क्रीनशॉट साझा कर दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो वरिष्ठ नेताओं — कल्याण बनर्जी और कीर्ति आज़ाद — के बीच कथित व्हाट्सएप चैट में तीखी नोकझोंक हुई है. इस लीक के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है. मालवीय द्वारा पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट्स में दावा किया गया है कि यह बातचीत TMC के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप की है, जहां पार्टी के नेता आपस में इस मुद्दे को लेकर भिड़ते दिखाई दे रहे हैं.
मालवीय ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें कथित तौर पर कल्याण बनर्जी और एक अन्य TMC सांसद के बीच जोरदार बहस के दृश्य हैं. उन्होंने दावा किया कि यह विवाद उस घटना से जुड़ा है, जब एक TMC सांसद ने पार्टी के निर्देशों की अनदेखी कर अकेले चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, जिससे अन्य सांसद नाराज़ हो गए. इस विवाद ने तृणमूल कांग्रेस के अंदर चल रहे असंतोष और गुटबाज़ी को उजागर कर दिया है. वहीं, पार्टी की तरफ से अब तक इस विवाद पर कोई विस्तृत आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालांकि वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने इसे “शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है और पार्टी नेतृत्व से हस्तक्षेप की मांग की है.
समझें पूरा मामला?
यह मामला आज से करीब 4 दिन पहले का है, जब तृणमूल के एक सांसद को एक ज्ञापन लेकर अकेले ही चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचने पर दूसरे सांसद ने नाराज़गी जताई. कहा जा रहा है कि उस समय संसद परिसर में सभी सांसदों को एकसाथ ज्ञापन सौंपने के निर्देश दिए गए थे. चुनाव आयोग के बाहर दोनों सांसदों के बीच कथित रूप से तीखी बहस हुई, जिसमें बात इतनी बढ़ गई कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. यह विवाद फिर TMC सांसदों के एक व्हाट्सएप ग्रुप ‘AITC MP 2024’ में भी जारी रहा, जहां दोनों नेताओं के समर्थक भी आपस में भिड़ गए.
चैट में क्या?
वहीं बात करें उस चैट की तो कीर्ति आज़ाद ने कल्याण बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने 'बहुत ज्यादा पी रखी है' और उन्हें 'बच्चों जैसा और बेहूदगी भरा व्यवहार' बंद कर वयस्क की तरह बर्ताव करने की सलाह दी. जवाब में कल्याण बनर्जी ने न सिर्फ कीर्ति आज़ाद की आलोचना की, बल्कि एक 'वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी' की ओर इशारा करते हुए लिखा- जिस सज्जन ने उस बहुप्रतिभाशाली महिला की गतिविधियां उजागर कीं, उन्हें बधाई. उसका कोई भी बॉयफ्रेंड उसके साथ नहीं खड़ा हुआ. बनर्जी ने आज़ाद पर यह भी आरोप लगाया कि वो बीजेपी से “अंदरूनी राजनीति” के चलते निकाले गए थे और आज भी उसी मानसिकता से काम कर रहे हैं.
किस महिला सांसद की हो रही है बात?
इस रहस्यमयी “वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी” को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महिला खुद भी तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं. लेकिन अभी तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है. विवाद के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने मीडिया से कहा, जो चैट लीक हुई हैं, उसने हमें शर्मिंदा किया है. ऐसी चीज़ें नहीं होनी चाहिए थीं. हर पार्टी को अपनी आंतरिक गोपनीयता बनाए रखनी चाहिए. उन्होंने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से हस्तक्षेप की मांग की है. अमित मालवीय ने व्हाट्सएप चैट के साथ लिखा, यह वही चीजें हैं जिससे अफवाहें और राजनीतिक किस्से बनते हैं. लेकिन असल सवाल यह है — वो ‘वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी’ आखिर हैं कौन?