कौन हैं दुलारी देवी, जिनकी गिफ्ट की साड़ी पहनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट?
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया. मंत्री मधुबनी आर्ट से सजी क्रीम कलर की साड़ी पहने नजर आईं. यह साड़ी पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने निर्मला सीतारमण को गिफ्ट की थी. दुलारी देवी ने भावुक होकर कहा कि 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी कला संसद तक पहुंचेगी, यह मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है.'

Who is Dulari Devi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया. वह 8वीं बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन गई हैं. निर्मला सीतारमण भारत की सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए एक खूबसूरत साड़ी पहनकर संसद पहुंचीं. इस दौरान वित्त मंत्री मधुबनी आर्ट से सजी क्रीम कलर की साड़ी पहने नजर आईं. उनकी यह साड़ी चर्चा का विषय बन गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री यह साड़ी पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने उन्हें गिफ्ट में दी थी. यह साड़ी सदियों पुरानी कला और इसके कारीगरों का सम्मान करती है. खास बात यह भी है कि वित्त मंत्री ने पिछले बजट में जब भी किसी राज्य की साड़ी पहनी उसके लिए बजट में विशेष एलान किया. वित्त मंत्री इस बार भी उस परंपरा को कायम रखा और बिहार के लिए कई एलान किए.
कौन हैं दुलारी देवी?
पद्मश्री से सम्मानित दुलारी देवी मछुआरा समुदाय से आती हैं, जहां महिलाओं का कला से कोई संबंध नहीं था. उन्होंने बचपन से मधुबनी पेंटिंग सीखी और यही उनकी पहचान बन गई और उन्हें कामयाबी के शिखर पर ले गई. दुलारी की शादी सिर्फ 16 साल की उम्र में हो गई थी. जहां पर वह काम करती थीं वहां प्रसिद्ध मधुबनी चित्रकार कर्पूरी देवी रहती थीं. जिनसे दुलारी को प्रेरणा मिली और वह इसमें आगे बढ़ती गईं. कला में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
समाज में किया बदलाव
मधुबनी कला जिसे मिथिला पेंटिंग के नाम से भी जाना जाता है, भारत के बिहार के मिथिला क्षेत्र से उत्पन्न एक पारंपरिक लोक कला है. दुलारी देवी ने अब तक दस हजार से ज्यादा पेंटिंग्स बनाई हैं, जिनमें वो बाल विवाह, एड्स जागरूकता, भ्रूण हत्या जैसे मुद्दों को उकेरने का काम करती हैं. उनकी कला पूरे देश में मशहूर है. दुलारी देवी ने एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को भी मधुबनी पेंटिंग बनाने की ट्रेनिंग दी और मधुबनी कला की विरासत को आगे बढ़ाया.
कहां हुई थी वित्त मंत्री से मुलाकात?
दुलारी देवी ने साल 2021 में बिहार के मधुबनी में मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान सीतारमण से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों ने मधुबनी कला के महत्व पर चर्चा की और दिल से देवी ने सीतारमण को साड़ी गिफ्ट की और उनसे बजट 2025 के दिन इसे पहनने का अनुरोध किया. सीतारमण ने ऐतिहासिक अवसर के लिए हाथ से पेंट की गई साड़ी चुनी. दुलारी देवी ने भावुक होकर कहा कि 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी कला संसद तक पहुंचेगी, यह मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है.'