शो में दिखा पाकिस्तानी, तो कॉमेडियन बोला - पढ़ो हनुमान चालीसा, हसन का कोड नेम पूछने वाले गौरव गुप्ता कौन? VIDEO
गौरव गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक पाकिस्तानी दर्शक से बातचीत करते दिखते हैं. जैसे ही उस दर्शक ने अपनी राष्ट्रीयता बताई, वहां मौजूद भीड़ "सिंदूर!" चिल्लाने लगी. माहौल थोड़ा गर्म होने ही वाला था कि गौरव तुरंत बोले – "अरे, behave करो!'
पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इसी बीच स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव गुप्ता का एक शो वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी दर्शक से मजाकिया अंदाज़ में ऐसी बात कह दी कि सोशल मीडिया पर तूफान मच गया.
गौरव गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक पाकिस्तानी दर्शक से बातचीत करते दिखते हैं. जैसे ही उस दर्शक ने अपनी राष्ट्रीयता बताई, वहां मौजूद भीड़ "सिंदूर!" चिल्लाने लगी. माहौल थोड़ा गर्म होने ही वाला था कि गौरव तुरंत बोले – "अरे, behave करो!'
इसके बाद उन्होंने हल्के-फुल्के मजाक में उस पाकिस्तानी दर्शक से कहा -"चलो, अब हनुमान चालीसा पढ़ो। पढ़ो, पढ़ो! यह सुनते ही हॉल ठहाकों और तालियों से गूंज उठा. खास बात ये रही कि पाकिस्तानी फैन भी इस जोक को मुस्कुराते हुए स्वीकार करता नजर आया.
बैकग्राउंड में क्या चल रहा था?
गौरव ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए पूछा -"तुम्हें मेरी हिंदी समझ आती है? दर्शक के हाँ कहने पर उन्होंने चुटीले अंदाज़ में कहा "तो तुम समझते हो कि नहीं मिलेगा? इतने सालों से कह रहे हैं – नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा… फिर भी चले आते हो!"
क्यों बना ये वीडियो खास?
इस वायरल क्लिप में गौरव गुप्ता ने एक बेहद संवेदनशील स्थिति को ह्यूमर और शालीनता के साथ संभालने का उदाहरण पेश किया. न उन्होंने फैन की बेइज्जती की, न माहौल को भड़कने दिया- बल्कि उसी मंच से एक ऐसा संदेश दे दिया जो कॉमेडी के जरिए गहराई से दिल में उतर गया.
कौन है गौरव गुप्ता?
गौरव गुप्ता एक लोकप्रिय भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो अपने चुटीले अंदाज और 'बनिया' कल्चर पर आधारित जोक्स के लिए जाने जाते हैं. वह पेशे से डेंटिस्ट हैं और दिल्ली के मयूर विहार में क्लिनिक चलाते हैं. उनकी कॉमेडी में मिडिल क्लास संघर्ष, पारिवारिक रिश्ते और भारतीय समाज की झलक मिलती है.
अटलांटा शो का वायरल मोमेंट
हाल ही में, गौरव गुप्ता अपने यूएस-कनाडा टूर के दौरान अटलांटा में परफॉर्म कर रहे थे. शो के दौरान, उन्होंने एक पाकिस्तानी दर्शक को देखा और मजाकिया अंदाज में कहा, यहां कोई पाकिस्तानी आया है क्या जिसके बाद एक फैस कहता है हां मैं हू और फिर गौरव गुप्ता ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्रोल कर देते हैं. इस दौरान मंच में खूब हंसी के ठहाके लगते हैं इतना ही नहीं गौरव गुप्ता उससे पहले पूछते हैं क्या तुम्हारे यहां भी बनिया होते हैं फिर पूछते हैं कि चलो अच्छा हनुमान चालीसा पढ़ो, जिसके बाद फैस काफी खुश हो जाते हैं और सिंदूर- सिंदूर करके उसका खूब मजा उड़ाते हैं.
वायरल वीडियो पर क्या बोले यूजर्स
इस क्लिप के वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोगों ने इसे मजेदार और साहसी बताया, जबकि अन्य ने इसे संवेदनशील मुद्दों पर असंवेदनशील करार दिया. यह घटना दर्शाती है कि कॉमेडी के माध्यम से गंभीर विषयों पर भी चर्चा की जा सकती है, लेकिन इसके लिए संतुलन बनाए रखना आवश्यक है.





