Begin typing your search...

फ्री में कब तक अपडेट करा सकते हैं आधार? चेक करें डेडलाइन और ऑनलाइन ऐसे करें अप्‍लाई

देश का कोई भी नागरिक 50 रुपये की फीस देकर अपना आधार कार्ड अपटेड करा सकता है. लेकिन फिलहाल इसे मुफ्त में अपडेट कराने की सुविधा भी मिल रही है. आप 14 दिसंबर 2024 तक इस फ्री सेवा का लाभ उठा सकते हैं. इसमें बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट के लिए फ्री का ऑप्शन नहीं है. इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा.

फ्री में कब तक अपडेट करा सकते हैं आधार? चेक करें डेडलाइन और ऑनलाइन ऐसे करें अप्‍लाई
X

Aadhaar Update: भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है. हमें देश के किसी भी कोने में जाना हो या सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना समेत अन्य कार्यों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. इसलिए समय-समय पर इसे अपडेट कराना भी अहम होता है. फ्री में आधार अपेडट की डेडलाइन भी पास आ गई है.

देश का कोई भी नागरिक 50 रुपये की फीस देकर अपना आधार कार्ड अपटेड करा सकता है. लेकिन फिलहाल इसे मुफ्त में अपडेट कराने की सुविधा भी मिल रही है. आप 14 दिसंबर 2024 तक इस फ्री सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

फ्री अपडेट की डेडलाइन

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने हाल ही में बिना किसी भुगतान के आधार अपडेट की तारीख बढ़ा दी थी. इसे 14 दिसंबर तक कर दिया था. ऐसे में आपके पास कुछ ही दिन बचे हैं इस फ्री सर्विस का लाभ उठाने का. अगर आपने 14 दिसंबर के बाद आधार अपडेट कराया तो आपको 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. बता दें इसमें बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट के लिए फ्री का ऑप्शन नहीं है. इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा.

क्यों जरूरी है अपडेट?

देश में रहने वाले हर एक व्यक्ति के लिए आधार कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसका गलत इस्तेमाल करने से सिम कार्ड लेने से लेकर बैंक अकाउंट खोलने, सरकारी सब्सिडी के लिए अप्लाई करने, पासपोर्ट बनवाने के लिए महत्वपूर्ण है. इसलिए आधार में आपकी वर्तमान डिलेट होनी चाहिए. वरना आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और आपके कई काम रुक सकते हैं.

ऑनलाइन आधार अपडेट के स्टेप्स

  • आधार अपडेट के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाएं. फिर लॉन्ग इन करें और भाषा का चुनाव करें.
  • इसके बाद आपको आधार अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जिससे आप अपनी करंट बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डिटेल्स देख सकें.
  • सभी जानकारी सही होने पर 'मैं सत्यापित करता हूं/करती हूं कि उपरोक्त विवरण सही है' पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जिस डिटेल को आपको अपडेट करना है उसे सेलेक्ट करें. फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और अपडेट के लिए रिक्वेस्ट डाल दें.
  • आपको एक 14 डिजिट का ट्रैकिंग नंबर मिलेगा. इसकी मदद से आप अपडेट की प्रोग्रेस का पता लगा सकते हैं.
अगला लेख