Whatsapp का बदला रूप, मैसेजिंग हुई क्रिएटिव और फास्ट; कंपनी ने जोड़े कई अपडेट्स
Whatsapp ने अपने ऐप में कई सारे अपडेट्स जोड़े हैं. इन अपडेट के कारण यूजर्स का एक्सपीरिएंस और भी शानदार होने वाला है. कंपनी ने मैसेजिंग को और भी क्रिएटिव किया है. इस अपडेट के साथ आप फास्ट मैसेज, स्टिकर कलेक्शन और स्टिकर सेल्फी भेज पाएंगे.
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने एक बार फिर से अपने ऐप को अपडेट किया है. इस अपडेट में यूजर्स को कई फीचर्स मिलने वाले हैं. कंपनी ने ऑफिशियली अनाउंसमेंट भी कर दी है. प्ले-स्टोर पर जाकर यूजर्स अपडेट कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस नए अपडेट के तहत यूजर्स का एक्सपीरिएंस दो गुना होने वाला है. कैसे? आइए जानते हैं.
दरअसल कंपनी ने मैसेजिंग को और भी मजेदार और समूथ बनाने के लिए नए फीचर एड ऑन किए हैं. इसमें स्टिकर सेल्फी, फिल्टर अपडेट, स्टिकर पैक शेयरिंग और भी कई अपडेट्स जोड़े गए हैं.
सेल्फी बन जाएगी स्टिकर
किसी भी मैसेज पर रिएक्ट करने के लिए कंपनी ने स्टिकर पैक्स जोड़े हैं. जिसकी मदद से आप उन्हें भेजकर रिएक्ट कर सकते हैं लोगों को ये अपडेट काफी पसंद आया. इसलिए कंपनी ने इसे अपडेट किया है. अपडेट के अनुसार आप जो सेल्फी खीचेंगे उसे आप स्टिकर में कंवर्ट कर सकते हैं. इतना ही नहीं उसी स्टिकर को आप चैट्स में सेंड कर पाएंगे. इसके लिए आपको क्रिएट स्टिकर आइकन पर टैप करना होगा. कैमरे पर क्लिक करके आपको एक सेल्फी लेनी होगी और आपके पास एक पर्सनलाइज्ड स्टिकर बन जाएगा. हालांकि फिलहाल इसे एंड्रॉयड यूजर्स ही यूज कर पाएंगे जल्द ही iOS के लिए अपडेट किया जाएगा.
स्टिकर कलेशन कर पाएंगे शेयर
इसी तरह आपको ऐप में स्टिकर डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है. कई बार स्टिकर्स हमारे फ्रेंड या फिर परिवार के किसी शख्स को पसंद आ जाता है. लेकिन अब तक कोई ऑप्शन नहीं दिया गया कि उस स्टिकर कलेक्शन को हम अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकें. नए अपडेट में इसे जोड़ा गया है. अब आप अपने स्टिकर कलेक्शन को भी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं.
मैसेज रिएक्शन हुआ फास्ट
इसी तरह एक बड़े ही काम का फीचर आया है. जिसकी मदद से यूजर्स मैसेज पर रिएक्ट काफी फास्ट कर सकते हैं, कैसे? इसके लिए आपको सिर्फ मैसेज पर डबल टैप करना होगा. इतना करते ही आपके सामने जिन इमोजीस को आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वही इमोजी रिएक्ट के लिए सामने आ जाएंगी और पसंदीदा इमोजी पर क्लिक करके आप मैसेज पर रिएक्ट कर सकते है.





