Begin typing your search...

शादी से पहले सेक्स पर क्या बोले स्पिरिचुअल गुरु अमोघ लीला प्रभु? देखें VIDEO

स्पिरिचुअल गुरु अमोघ लीला दास प्रभु ने स्टेट मिरर के पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए शादी से पहले सेक्स को लेकर अपनी राय रखी है. जिसमें उनसे पूछा गया कि शादी से पहले अगर आपने सेक्स कर लिया है तो फिर क्या करें? इस पर स्पिरिचुअल गुरु कहते हैं शादी फिर उसी से ही करो. तो आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.

शादी से पहले सेक्स पर क्या बोले स्पिरिचुअल गुरु अमोघ लीला  प्रभु? देखें VIDEO
X
Amogh Lila Prabhu
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Oct 2024 5:41 PM IST

Sex Before Marriage: आज के समय में कुछ लोग शारीरिक संबंधों को लेकर हिचकिचाते हैं. इसी के साथ वह सोचते है कि शादी से पहले सेक्स करना सही है या गलत, यह सांस्कृतिक, धार्मिक और व्यक्तिगत मान्यताओं के आधार पर अलग-अलग होता है. कुछ लोग इसे करने के लिए शादी तक इंतजार करना जरूरी मानते हैं, जबकि दूसरे इसे व्यक्तिगत पसंद मानते हैं. इस बीच स्पिरिचुअल गुरु अमोघ लीला दास प्रभु ने स्टेट मिरर के पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए शादी से पहले सेक्स को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है. जिसमें वह कहते हैं कि शादी से पहले अगर आपने सेक्स कर लिया है तो फिर क्या करें तो आइए जानते हैं इस खबर में विस्तार से.

पॉडकास्ट में अमोघ लीला दास प्रभु से सवाल पूछा गया कि शादी से पहले सेक्स कर सकते है क्या? अगर कर लिया तो क्या करे? इस पर लीला दास प्रभु अपनी राय में कहते है कि 'अगर कर लिया है तो शादी फिर उसी से करो क्योंकि किसी लड़की की इज्जत उसके लिए सबसे बड़ी चीज होती है. लड़की ने अगर अपनी इज्जत दी है तो उसने बहुत सोच समझ के और विश्वास करके दी है. माना की यह एक रोमांस है लेकिन शादी फिर उसी से करो.'


'जिसके साथ सेक्स किया शादी उसी से ही करो'

स्पिरिचुअल गुरु अमोघ लीला दास प्रभु ने कहा कि 'लेकिन अगर कोई सेक्स करने से बाद यह सोचता है कि चलो यार जो हुआ सो हुआ अब आगे बढ़ते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए आपको शादी उसी से ही करनी चाहिए. अमोघ लीला दास प्रभु आगे कहते है कि अगर प्यार करना है तो जिम्मेदारी भी करनी होगी. इसी कड़ी ने अमोघ लीला दास प्रभु ने कहा कि आज कल के बच्चे जो 15 से 16 साल के हैं वह सेक्स कर ले रहे हैं इसका समाज में गलत असर गलत देखने को मिल रहा है.'

बात करें अमोघ लीला दास प्रभु के बारे में तो दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इस्कॉन मंदिर में अपनी सेवा दे रहे हैं. यूथ काउंसलर अमोघ लीला दास का असली नाम, आशीष अरोड़ा है, जो कभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे लेकिन जॉब छोड़कर संत बन गए. 2010 में भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों से प्रेरणा लेकर आशीष अरोड़ा, अमोघ लीला दास बन गए और कई वर्षों से सात्विक जीवन बीता रहे हैं

अगला लेख