Begin typing your search...

पश्चिम बंगालः पहले की हत्या, मन नहीं भरा तो प्राइवेट पार्ट काटकर मुंह में ठूंसा

पश्चिम बंगाल में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई. बताया गया कि आरोपियों ने इस हत्या के बाद उनके प्राइवेट पार्ट को काटकर शव के मुंह में डाल दिया. हालांकि इस घटना से शिक्षक के पड़ोसी समेत परिवार काफी परेशान है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पश्चिम बंगालः पहले की हत्या, मन नहीं भरा तो प्राइवेट पार्ट काटकर मुंह में ठूंसा
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
सार्थक अरोड़ा

Updated on: 17 Nov 2024 2:17 PM IST

जलपाईगुड़ी के अलीपुरद्वार में जयगांव में शिक्षक की निर्मम हत्या की गई. बताया गया कि आरोपी ने हत्या के बाद शिक्षक के प्राइवेट पार्ट्स को पहले काटा और शव के मुंह में डाल दिया. इस घटना के बाद हर कोई हैरान है. वहीं मृतक की पहचान संतबीर लामा के रूप में हुई है. बताया गयां कि संतबीर निजी स्कूल चलाता था.

वहीं लामा दलसिंगपारा के रहने वाले थे. लेकिन अभी कुछ ही सालों पहले जयगांव में रहने के लिए आए थे. पढ़ाने के साथ-साथ वह स्थानीय चर्च के साथ भी जुड़े हुए थे. वहीं इस हत्या मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है.

पुलिस को दी गई सूचना

वहीं मृतक के शव मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. बताया गया कि शिक्षक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. आरोपियों ने हत्या के दौरान मृतक के प्राइवेट पार्ट को भी काटकर उनके मुंह में डाल दिया. दरअसल बेहतर अवसर की तलाश में शिक्षक दलसिंगपारा से जलपाईगुड़ी के इस गांव में पहुंचा था. पुलिस ने शव को उस स्कूल से बरामद किया जहां वह काम करते थे.

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

परिजनों ने इस मामले में सात सदस्यों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोग काफी हैरान हैं. पुलिस द्वारा अलीपुरद्वार जिला में पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इस रिपोर्ट में कई खुलासे होने की उम्मीद है.

पुलिस द्वारा पड़ोसियों से जांच पड़ताल के दौरान सामने आया कि वह चर्च की विकास की योजनाओं से गहराई से जुड़े हुए थे. पड़ोसियों का कहना है कि लामा इलाके के बेहद ही शांतिप्रिय व्यक्तियों के रूप में जाने जाते थे. इस हत्या ने सभी को सदमें में डाल दिया है. वहीं पुलिस के सूत्रों ने कहा कि प्रथम दृष्टया साक्ष्य से पता चलता है कि ऐसी संभावना है कि हत्या में एक से अधिक लोग शामिल रहे होंगे.

India News
अगला लेख