Begin typing your search...

पश्चिम बंगाल के इन्फ्लुएंसर ने लिया भिखारी बनने का चैलेंज, 24 घंटे में जुटाए इतने रुपये

फेमस होने के लिए लोग सैकड़ों तरीके अपनाते हैं. कभी कोई पैसे बांटते हुए वीडियो बनाता है, तो कभी कोई किसी को खाना खिलाता है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सबको हैरान कर दिया. वीडियो में पश्चिम बंगाल के एक इन्फ्लुएंसर ने एक दिन के लिए भिखारी बनने का चैलेंज लिया. इसके बाद जो हुआ वो जानने लायक है.

पश्चिम बंगाल के इन्फ्लुएंसर ने लिया भिखारी बनने का चैलेंज, 24 घंटे में जुटाए इतने रुपये
X
( Image Source:  social media )

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर लोगों को बस एक बार फेमस होने की जरूरत होती है उसके बाद तो उनकी किस्मत पलट जाती है. सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग अक्सर अजीबोगरीब तरीके अपनाते हैं. कभी कोई पैसे बांटते हुए वीडियो बनाता है,तो कभी कोई किसी को खाना खिलाता है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सबको हैरान कर दिया. इसमें पश्चिम बंगाल के एक इन्फ्लुएंसर ने एक दिन के लिए भिखारी बनने का चैलेंज लिया और सोशल मीडिया पर उसे शेयर करके यह जानने की कोशिश की कि एक दिन में भीख मांगकर वह कितने पैसे जोड़ सकता है.

फटी टी-शर्ट, जींस और कटोरा

इस वीडियो के मेकर्स, पंथ देब ने इसे "24 Hours Begging Challenge" नाम दिया. पंथ ने फटी हुई टी-शर्ट और जींस पहनकर पुल के नीचे बैठकर कटोरा लिया और भीख मांगने लगे. जैसे ही लोग उन्हें देख रहे थे, कुछ ने उन्हें पैसे दिए, तो कुछ ने उन्हें अनदेखा कर दिया. पंथ देब का उद्देश्य केवल भिखारी बनकर भीख मांगने का अनुभव लेना था, ताकि वह यह जान सकें कि आमतौर पर सड़क पर भीख मांगने वाले कितने पैसे कमा पाते हैं.

यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ लोग इसे एक पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं, तो कुछ ने इसे एक अच्छा सामाजिक संदेश मानते हुए सराहा. पंथ के इस चैलेंज ने न केवल लोगों का ध्यान आकर्षित किया, बल्कि इसके माध्यम से एक बहुत जरूरी प्रश्न भी उठाया.

एक दिन में कितने पैसे इकट्ठा कर सके पंथ देब?

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंथ देब सड़क पर कटोरा लेकर बैठ जाते हैं और आने-जाने वाले लोगों से भीख मांगते हैं. समय के साथ उन्हें कुछ पैसे मिलते हैं, जिनमें कुछ 20 रुपये और कुछ केवल 2 रुपये होते हैं. दिन के अंत में, पंथ ने कुल 34 रुपये इकट्ठा किए. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह थी कि उन्होंने यह पैसे एक बुजुर्ग महिला भिखारी को दान कर दिए. इस दान की क्रिया ने सोशल मीडिया पर कई लोगों का दिल छुआ.

सोशल मीडिया पर हुई तीखी प्रतिक्रिया

पंथ देब के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी. कुछ लोग इसे सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट मानते हुए मजाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ ने उनकी पहल की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'नया स्टार्टअप आइडिया!' जबकि दूसरे ने लिखा, 'अपने समय को अच्छे कामों में लगाओ.' कुछ ने इसे बेरोजगारी का प्रतीक कहा तो वहीं, कुछ ने इसे एक मजेदार प्रयोग मानते हुए यह कहा कि, 'भीख मांगने में भी कितनी स्किल की जरूरत होती है.' एक और यूजर ने कहा, 'वीडियो का आखिरी हिस्सा दिल जीतने वाला था.'

पंथ देब कौन हैं?

पंथ देब इंस्टाग्राम पर एक व्लॉगर हैं, जिनके 2,500 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह कई तरह के फ्रैंक और एक्सपेरिमेंटल वीडियो बनाते हैं. पंथ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक नई बहस की वजह बना है और उनके काम को लेकर लोगों के बीच प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

अगला लेख