Begin typing your search...

अंगूर के बीच मोहब्बत! फूल नहीं फलों से सजा बेड, दूल्हा-दुल्हन की अनोखी सुहागरात, VIDEO वायरल

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन के बेड को सजाने का रिवाज है. इन्हें फूलों से सजाया जाता है, लेकिन इस कुछ अलग हुआ है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपल के बेड को फलों से डेकोरेट किया गया है.

अंगूर के बीच मोहब्बत! फूल नहीं फलों से सजा बेड, दूल्हा-दुल्हन की अनोखी सुहागरात, VIDEO वायरल
X
( Image Source:  instagram-shaima_says )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 April 2025 1:44 PM IST

भारतीय शादियों की बात ही अलग होती है. हर शादी अपने आप में खास होती है. हर कोई चाहता है कि वह दिन कुछ अलग हो. ऐसा कि सालों बाद भी जब फोटो खोले जाएं, तो सिर्फ तस्वीरें नहीं बल्कि पूरी की पूरी शादी का मंजर आंखों के सामने आ जाए. लेकिन अब सोशल मीडिया के जमाने में कुछ भी चार दीवारी में नहीं रहता है. रील्स और पोस्ट के जरिए लोगों तक अपनी चीजें शेयर की जाती हैं.

ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो फंक्शन की वजह से नहीं बल्कि सुहागरात के चलते खूब देखा जा रहा है. कपल के बिस्तर को देख हर किसी की हंसी नहीं रूक रही है. आमतौर पर ऐसे मौकों पर बिस्तर फूलों की पंखुड़ियों से सजाया जाता है. गुलाब, चमेली, और खुशबू से भरा माहौल, लेकिन इस बार कुछ हटकर हुआ.

फूलों से सजाया बेड

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन के बेड को सजाया जाता है. इसके लिए फूलों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब यह तरीका पुराना हो गया है. दरअसल वीडियो में बेड को सेब और अंगूर से सजाया गया. ऐसा लग रहा था जैसे सुहागरात का कमरा नहीं, कोई फलों की दुकान सज गई हो और यही बात सबको इतनी मजेदार लगी कि वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.

सब्र का फल है, जो मिला है

यह वीडियो शैमा सेज़ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें लिखा है रात भर फल तोड़कर खाने का इरादा है. जहां वीडियो पर एक यूजर ने लिखा ' सब्र का फल है, जो मिला है. वहीं, दूसरे ने कहा ' ये किस बंदर की शादी है.' वही, तीसरे ने कमेंट किया जरूर किसी फल वाले से शादी की होगी. इस मज़ेदार वीडियो को हज़ारों बार देखा जा चुका है

Viral Video
अगला लेख