Begin typing your search...

कौन है पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर सजल मलिक जिसका प्राइवेट वीडियो हुआ लीक? सोशल मीडिया पर उठे सवाल

पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर सजल मलिक का कथित प्राइवेट वीडियो लीक होने से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. यह मामला केवल एक विवाद नहीं, बल्कि डिजिटल दुनिया में निजता और सोशल जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. इससे पहले भी कई महिला इन्फ्लुएंसर्स ऐसी स्थितियों से गुजर चुकी हैं.

कौन है पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर सजल मलिक जिसका प्राइवेट वीडियो हुआ लीक? सोशल मीडिया पर उठे सवाल
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 22 April 2025 2:55 PM IST

सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ पाकिस्तान में सेलिब्रिटी कल्चर भी एक नए दौर में पहुंच गया है. मगर इसी के साथ निजी ज़िंदगी में दखल और प्राइवेसी उल्लंघन के मामले भी सामने आने लगे हैं. हाल ही में मशहूर टिकटॉकर सजल मलिक के एक कथित प्राइवेट वीडियो के लीक होने की खबर ने फिर से इस मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है.

सजल मलिक का यह कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे न केवल उनके फैंस चौंक गए, बल्कि आलोचनाओं और समर्थन का दोतरफा माहौल बन गया. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए, वहीं कुछ लोगों ने बिना किसी पुष्टि के उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. फिलहाल, सजल की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

कौन है सजल मलिक?

सजल मलिक पाकिस्तान की जानी-मानी डिजिटल इन्फ्लुएंसर हैं. फैशन, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट कंटेंट के लिए वे TikTok, Instagram और Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोकप्रिय हैं. उनके इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और युवाओं के बीच उनका खासा प्रभाव है.

इनका वीडियो भी हुआ लीक

यह पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान की किसी महिला टिकटॉकर का वीडियो लीक हुआ हो. इससे पहले मिनाहिल मलिक और इमशा रहमान जैसी हस्तियों को भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था. इमशा ने जहां इसे फेक बताया और मानसिक तनाव झेला, वहीं मिनाहिल ने कानूनी रास्ता अपनाकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

डिजिटल जिम्मेदारियों पर हो बात

इन घटनाओं ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है कि क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूजर्स के बीच निजता और जिम्मेदारी का कोई स्पष्ट संतुलन है? किसी की छवि को नुकसान पहुंचाना जितना आसान हो गया है, उसे संभालना उतना ही मुश्किल. समय आ गया है कि डिजिटल स्पेस में यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा को लेकर गंभीर संवाद और ठोस क़दम उठाए जाएं.

Viral Video
अगला लेख