Begin typing your search...

इंटरनेट पर 'Bharat Jodo Vivah' वेडिंग कार्ड VIRAL, राहुल के साथ इन कांग्रेस नेता को दिया शादी का न्यौता

Bharat Jodo Vivah: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिलाषा कोटवाल नाम की लड़की ने अपनी शादी का विवाह निमंत्रण कार्ड को शेयर किया है. जो कि सुर्खियों में बना हुआ है. कार्ड पर "भारत जोड़ो विवाह" लिखा हुआ है. यह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के प्रेरित है. कार्ड को कांग्रेस के पोस्टर की तरह ही कलर और डिजाइन में तैयार किया है.

इंटरनेट पर Bharat Jodo Vivah वेडिंग कार्ड VIRAL, राहुल के साथ इन कांग्रेस नेता को दिया शादी का न्यौता
X
( Image Source:  @draupadiforall )

Bharat Jodo Vivah: देश में इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है. सोशल मीडिया पर शादी समारोह के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं. लेकिन एक वेडिंग कार्ड चर्चा में बना हुआ है. कार्ड में कुछ ऐसा लिखा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. अभिलाषा कोटवाल नाम की लड़की ने अपनी शादी का विवाह निमंत्रण "भारत जोड़ो विवाह" कार्ड एक्स पोस्ट में शेयर किया.

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने पिछले साल देश भर में 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली थी. अब यह कार्ड भी ऐसा ही कुछ संदेश दे रहा है, जिस पर लोग चर्चा कर रहे हैं. कपल ने अभिलाषा कोटवाल और विनल विलियम ने अपनी अलग-अलग क्षेत्रीय पृष्ठभूमि को इस तरह से बताया, जिसने कई लोगों के दिलों को छू लिया.

कैसा है वेडिंग इनविटेशन कार्ड?

अभिलाषा कोटवाल ने एक्स पोस्ट में अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड शेयर किया. उसने लिखा, "जब आपकी शादी गठबंधन सरकार से ज्यादा विविधतापूर्ण हो, तो आपको पता चलता है कि यह वाकई ख़ास है! राहुल गांधी और प्रियंका गांधी- हमारी प्रेम कहानी उन मूल्यों को दर्शाती है, जिनका आप समर्थन करते हैं. आपका आशीर्वाद पाकर सम्मानित महसूस करूँगी!" पोस्ट में बताया कि अभिलाषा जम्मू और बंगाल से हैं, जबकि विनल की जड़ें पंजाब और केरल में हैं.

कांग्रेस की यात्रा से कार्ड कनेक्शन

कपल के विवाह के निमंत्रण में गर्व से अभिलाषा को "जम्मू और बंगाल की बेटी" और विनल को "पंजाब और केरल का बेटा" बताया गया है, जो उनकी विविधता का जश्न मनाता है. 'भारत जोड़ो विवाह' शीर्षक भी उनके मिलन के पीछे छिपे गहरे संदेश को बताता है. वेडिंग इनविटेशन कार्ड देखने में भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टरों जैसा था, तथा इसमें वैसे रंगों और डिजाइन का प्रयोग किया गया था. अभिलाषा ने राहुल और प्रियंका को अपनी शादी में आमंत्रित भी किया.

वायरल हुआ कार्ड

बता दें कि सालों पहले अभिलाषा की मां ने प्रियंका गांधी की शादी का निमंत्रण पत्र तैयार किया था. सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के घर पर निमंत्रण पत्र खुद ही पहुंचाया था. सोशल मीडिया पर यह वेडिंग इनविटेशन कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है. इस लोग यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. जिसमें कुछ हल्के-फुल्के राजनीतिक मजाक भी शामिल हैं. कार्ड का एकता और विविधता का संदेश कई लोगों के दिलों में छू गया.

India News
अगला लेख