Weather Update : दिल्ली, UP और बिहार में वाहन चालक रहें सावधान, ट्रेन-फ्लाइट हो सकती है लेट; जानें अपने शहर का हाल
पूरे उत्तर भारत में अभी ठंड का कहर जारी है. रात और सुबह में अच्छे गर्म कपड़े, मफलर, टोपी पहनकर ही बाहर निकलें. सुबह कोहरा होने से गाड़ी धीरे चलाएं और बच्चों-बुजुर्गों का खास ख्याल रखें. 13 दिसंबर से पहाड़ों में थोड़ी बर्फबारी-बारिश हो सकती है, जिससे मैदानों में भी थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा तक पूरा इलाका ठिठुर रहा है. पहाड़ों पर तो और भी ज़्यादा सर्दी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में भी बर्फीली हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग (IMD) ने 12 दिसंबर तक कई राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) का अलर्ट जारी किया है यानी बहुत तेज़ ठंड पड़ेगी और लोग बाहर निकलने में भी डरेंगे.
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों (नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद) में कल पूरा दिन मौसम साफ और सूखा रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. सुबह और रात के समय हल्की धुंध या कोहरा छा सकता है, जिससे सड़कों पर गाड़ी चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. दिन का तापमान (अधिकतम): 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास. रात का तापमान (न्यूनतम): 6 से 10 डिग्री सेल्सियस तक. पिछले कुछ दिनों से रात का पारा लगातार गिर रहा है, इसलिए रात में और सुबह जल्दी बहुत ठंड महसूस होगी. दिन में थोड़ी हल्की धूप निकलेगी, जिससे दोपहर में थोड़ी राहत ज़रूर मिलेगी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में भी अब सर्दी ने अपना पूरा रंग दिखाना शुरू कर दिया है. रात में तापमान तेज़ी से नीचे गिर रहा है और पछुआ हवाएं चलने से गलन बहुत बढ़ गई है. तराई वाले इलाकों (जैसे पीलीभीत, बहराइच, लखीम्पुर खीरी) में सुबह घना कोहरा पड़ रहा है. 11 और 12 दिसंबर को पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. 13, 14 और 15 दिसंबर को भी यही हाल रहेगा दिन में धूप, रात में कड़ाके की ठंड और सुबह कोहरा.
बिहार में कल का मौसम
बिहार में तो ठंड ने लोगों की नींद उड़ा रखी है. उत्तर-पश्चिम से बर्फीली हवाएं लगातार आ रही हैं, जिससे रात का तापमान बहुत नीचे चला गया है. पटना में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और गया में तो 10.6 डिग्री तक पहुंच गया है. अगले दो-तीन दिन तक 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. सुबह के समय कई जगहों पर घना कोहरा छाएगा, इसलिए ट्रेन और बसें लेट हो सकती हैं. दिन में धूप निकलेगी, लेकिन हवा की वजह से ठंडक बनी रहेगी.
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में अभी मौसम पूरी तरह सूखा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों (हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर) तक दिन में तेज़ धूप खिल रही है, जिससे दोपहर में थोड़ी गर्मी भी लगती है. लेकिन जैसे ही सूरज ढलता है, ठंड एकदम से बढ़ जाती है. रात और सुबह बहुत ठिठुरन वाली सर्दी पड़ रही है. लोग बारिश का इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि सूखी ठंड की वजह से गला खराब होना, खांसी-जुकाम जैसी बीमारियाँ बढ़ रही हैं. अभी बारिश के कोई आसार नहीं हैं, इसलिए ठंड और बढ़ने की संभावना है.





