Begin typing your search...

'दिनभर नाइटी में और पैरों की मालिश करो', पति और ससुराल वालों की हरकतों से तंग आकर थाने पहुंची महिला; फिर...

गुजरात के जुहापुरा की रहने वाली 21 वर्षीय महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वाले उसे जबरदस्ती घर में केवल नाइटगाउन पहनने के लिए मजबूर करते थे.

दिनभर नाइटी में और पैरों की मालिश करो, पति और ससुराल वालों की हरकतों से तंग आकर थाने पहुंची महिला; फिर...
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 22 March 2025 8:30 PM IST

गुजरात के जुहापुरा की रहने वाली 21 वर्षीय महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वाले उसे जबरदस्ती घर में केवल नाइटगाउन पहनने के लिए मजबूर करते थे. मई 2023 में सऊदी अरब में शादी करने वाली इस महिला का कहना है कि उसके पति ने शादी के बाद उसके पहनावे पर नियंत्रण रखना शुरू कर दिया था. जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. शादी के बाद वह बापूनगर आ गई, जहां उसके ससुराल वाले रहते थे.

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति, जो पेशे से डॉक्टर है, शादी के बाद शराब पीने का आदी हो गया. जब उसने इस पर आपत्ति जताई, तो उसके पति ने उसके साथ गाली-गलौज की. जब उसने अपने ससुराल वालों से इस बारे में शिकायत की, तो उन्होंने भी उसका समर्थन करने के बजाय उसे ही दोषी ठहराया और प्रताड़ित करने लगे.

महिला ने पति और देवर पर क्या लगाए आरोप?

महिला ने आगे आरोप लगाया कि उसका पति उसकी दिनचर्या भी नियंत्रित करता था. उसने बताया कि उसे यह तय करने की भी आज़ादी नहीं थी कि वह कब सो सकती है और कब जाग सकती है. अगर वह इन नियमों का पालन नहीं करती, तो उसका पति गुस्सा होकर उससे झगड़ता. इतना ही नहीं, सोने से पहले उसे अपने पति के पैरों की मालिश करनी पड़ती थी.

'नाइटी पहनकर आदेश का पालन करों'

शिकायत में कहा गया है कि उसका पति और ससुराल वाले हमेशा इस बात पर जोर देते थे कि वह सिर्फ नाइटगाउन पहने. जब उसने इस आदेश का पालन करने से इनकार किया, तो उसे गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न सहना पड़ा. महिला ने अपने देवर और उसकी पत्नी पर भी आरोप लगाए हैं, जिन्होंने कथित तौर पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसके पति को उसके खिलाफ भड़काया.

स्थिति तब और बिगड़ गई जब पिछले साल मई में परिवार कश्मीर की यात्रा पर गया था. इस यात्रा के बाद महिला को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा, जिसके कारण वह अपने माता-पिता के घर लौट गई. उसने बताया कि उसके माता-पिता ने उसके पति और ससुराल वालों के साथ समझौता करने की कोशिश की, लेकिन उसके पति ने कोई प्रयास नहीं किया. आखिरकार, जब सुलह की कोई संभावना नहीं बची, तो महिला ने वेजलपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

India Newscrime
अगला लेख