Begin typing your search...

अब चुनाव लड़ेगा लॉरेंस बिश्नोई? इस पार्टी ने दिया ऑफर; कहा- आप में शहीद भगत सिंह दिखते हैं

महाराष्ट्र की एक पार्टी उत्तर भारतीय विकास सेना ने गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. पार्टी का कहना है कि लॉरेंस की मंजूरी मिलने के बाद हम 50 उम्मदीवारों की लिस्ट जारी करेंगे.

अब चुनाव लड़ेगा लॉरेंस बिश्नोई? इस पार्टी ने दिया ऑफर; कहा- आप में शहीद भगत सिंह दिखते हैं
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 22 Oct 2024 7:12 PM

महाराष्ट्र में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद एक बार फिर लौरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में शुमार है. वहीं इस बीच महाराष्ट्र की एक पार्टी उत्तर भारतीय विकास सेना (UBVS) ने लॉरेंस को विधानसभा चुनाव को लड़ने का निमंत्रण दिया है. बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुनील शुक्ला, लॉरेंस बिश्नोई के पास एक औपचारिक पत्र लेकर पहुंचे, जिसमें उनकी उम्मीदवारी में पार्टी की रुचि व्यक्त की गई. पार्टी अध्यक्ष की इस पर प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

बयान जारी करते हुए सुनील शुक्ला ने कहा कि हम लोगों के आप में शहीद भगत दिखता है. उन्होंने कहा कि हमने अब तक 4 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए है. वहीं लॉरेंस की चुनाव लड़ने की मंजूरी मिलने के बाद हम अपने 50 उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी कर देंगे. इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि हमें आप पर गर्व है कि आप पंजाब में जन्मे उत्तर भारतीय है. हम उत्तर भारतीय विकास सेना के नाम से एक राष्ट्रीय और महाराष्ट्र राज्य पंजीकृत एक राजनीतिक दल हैं. जो देश में उत्तर भारतीयों के अधिकारों के लिए काम करते हैं."

मश्हूर सिंगर की हत्या कर चुका है गैंग्सटर

पंजाब के मश्हूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे भी गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ रहा है. बाबा सिद्दीकी से पहले हत्या को लेकर उसका नाम खूब सुर्खियों में शुमार था. वहीं इसके बाद महाराष्ट्र में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. लॉरेंस गैंग ने एनसीपी नेता की हत्या की थी. कहा जा रहा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है, उन्हें बार-बार धमकियां मिल रही हैं और हमले के भी प्रयास किये जा चुके हैं. वहीं जैसे-जैसे इस हत्या मामले की गुत्थी सुलझती जा रही है. ठीक उसी तरह लॉरेंस बिश्नोई के संभावित राजनीतिक उत्थान पर सवाल उठना शुरू हो चुके हैं.

अगला लेख