Begin typing your search...

'ये हमसे तो न हो पाएगा'; 'फिलिस्तीन' बैग को लेकर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने की प्रियंका की तारीफ

वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के फिलिस्तीन लिखे बैग की चर्चा न केवल भारत में, बल्कि पाकिस्तान में भी हो रही है. खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भारतीय सांसद प्रियंका गांधी की सराहना की है. फवाद हुसैन ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जो हिम्मत दिखाई है, वह पाकिस्तान की संसद में कोई नहीं दिखा सका.

ये हमसे तो न हो पाएगा; फिलिस्तीन बैग को लेकर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने की प्रियंका की तारीफ
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 17 Dec 2024 10:41 AM IST

केरल के वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के फिलिस्तीन लिखे बैग की चर्चा न केवल भारत में, बल्कि पाकिस्तान में भी हो रही है. खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भारतीय सांसद प्रियंका गांधी की सराहना की है.

फवाद हुसैन ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जो हिम्मत दिखाई है, वह पाकिस्तान की संसद में कोई नहीं दिखा सका. इस बीच, भारत में प्रियंका गांधी के इस बैग को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. विभिन्न राजनीतिक दल इस मुद्दे पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिससे यह चर्चा और गर्मा गई है.

प्रियंका गांधी जिस बैग को संसद लेकर पहुंची उस फिलिस्तीन लिखा था और इसमें तरबूज जैसे फिलिस्तीनी भी प्रतीक थे. जिसे फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है. तरबूज फिलिस्तीनी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है. फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटका दिखाने के लिए अक्सर कटे हुए तरबूज की तस्वीर और इमोजी का उपयोग किया जाता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली स्थित फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेल एल्राजग अबू जाजर ने पिछले सप्ताह वाड्रा से मुलाकात कर उन्हें केरल के वायनाड से हाल ही में हुए चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी थी. इस सीट से पहले उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रतिनिधित्व करते थे.

जून में, वाड्रा ने फिलिस्तीन के गाजा में इजरायल की "नरसंहार" कार्रवाइयों को लेकर इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी, जो अक्टूबर 2023 से इजरायल के सैन्य हमले के अधीन है. यह आक्रमण गाजा पर शासन करने वाले इस्लामी समूह हमास द्वारा 7 अक्टूबर को इजरायल में किए गए आतंकवादी हमलों के बाद शुरू किया गया था.

India NewsCongress
अगला लेख