Begin typing your search...
समंदर से पाक को चेतावनी! INS विक्रांत पर पीएम मोदी ने मनाई दिवाली, बोले- हर चुनौती के लिए तैयार है भारत; 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवाली भारतीय नौसेना के जवानों के साथ INS विक्रांत पर त्योहार मनाया. अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा कि यह दिवाली उनके लिए खास है क्योंकि वे इसे भारत माता के वीरों के बीच मना रहे हैं. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर रक्षा उत्पादन, और नौसेना की ताकत पर बात की. उन्होंने बताया कि भारत अब हर 40 दिन में एक नया स्वदेशी युद्धपोत तैयार कर रहा है. पीएम ने जवानों और उनके परिवारों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं.

पूरा देश आज दीपों और खुशियों का त्योहार दिवाली मना रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा और कारवार के तट पर स्थित INS विक्रांत पर भारतीय नौसेना के बहादुर जवानों के साथ दिवाली मनाई. यह परंपरा हर साल पीएम मोदी द्वारा जवानों के साथ मनाने की रही है, जो न केवल सैनिकों के लिए उत्साह का स्रोत है, बल्कि पूरे देश में एकजुटता और सम्मान की भावना भी जगाता है.
INS विक्रांत पर दिवाली के मौके पर पीएम मोदी ने जवानों से संवाद किया और उन्हें देशभक्ति, आत्मनिर्भरता और सेना के आधुनिक उपकरणों की ताकत के बारे में जागरूक किया. उन्होंने जवानों की बहादुरी, मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें
- जवानों के साथ दिवाली मनाने की खुशी: पीएम मोदी ने कहा कि INS विक्रांत पर दिवाली मनाना उनके लिए एक यादगार अनुभव है. उन्होंने जवानों को देखा और कहा, "मेरे सामने समंदर है, मेरे सामने भारत माता के वीर जवान हैं. यह दृश्य मेरे लिए अद्भुत है." सूरज की किरणों की चमक और जवानों द्वारा जलाए गए दीपों की तुलना उन्होंने दिवाली के प्रकाश से की.
- ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र: पीएम मोदी ने जवानों के प्रदर्शन और देशभक्ति गानों के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के उल्लेख की सराहना की. उन्होंने कहा कि किसी भी शब्द में यह अनुभव पूरी तरह व्यक्त नहीं किया जा सकता; यह केवल एक जवान ही महसूस कर सकता है.
- मिलिट्री इक्विपमेंट और जवानों की हिम्मत: प्रधानमंत्री ने कहा कि जहाज, एयरक्राफ्ट और सबमरीन जैसे उपकरण शानदार हैं, लेकिन इन्हें संचालित करने वाले जवानों की हिम्मत इन्हें असली शक्ति बनाती है.
- जवानों की मेहनत और समर्पण: पीएम मोदी ने कहा कि जवानों की मेहनत और समर्पण की तुलना यह बताते हुए की कि ये उपकरण तब तक अधूरी शक्ति हैं जब तक उन्हें बहादुर सैनिक संचालित नहीं करते.
- देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं: पीएम मोदी ने कहा कि समुद्र की रात और सुबह का सूर्योदय उनकी दिवाली को और खास बनाता है. उन्होंने INS विक्रांत के डेक से पूरे देश और सैनिकों के परिवारों को दिवाली की शुभकामनाएं दी.
- भारतीय रक्षा उत्पादन और आत्मनिर्भरता: पिछले दशक में भारतीय रक्षा उत्पादन तीन गुना बढ़ा है, पिछले साल यह लगभग ₹1.5 लाख करोड़ तक पहुंचा. 2014 से अब तक नौसेना को 40 से अधिक स्वदेशी युद्धपोत और सबमरीन दिए गए हैं.
- ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र: अब हर 40 दिन में औसतन एक नया स्वदेशी युद्धपोत या सबमरीन नौसेना में शामिल किया जा रहा है. ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलों की सफलता ऑपरेशन सिंदूर में साबित हुई है.
- जवानों का भारत माता के प्रति समर्पण: पीएम मोदी ने कहा कि ये बहादुर जवान इसी मिट्टी में जन्मे और पले-बढ़े हैं. उनकी ताकत इस मिट्टी से आती है और यही उनके जीवन, साहस और आत्मनिर्भरता की असली शक्ति है.
- INS विक्रांत की ताकत और गौरव: पीएम मोदी ने कहा कि INS विक्रांत का नाम ही दुश्मन में डर पैदा करता है. यह जहाज सिर्फ युद्धपोत नहीं है, बल्कि भारतीय मेहनत, कौशल और प्रतिबद्धता का प्रतीक है. नौसेना ने INS विक्रांत के माध्यम से औपनिवेशिक प्रतीक को भी समाप्त किया और नए स्वदेशी झंडे को अपनाया.
- दिवाली का व्यक्तिगत और राष्ट्रीय महत्व: पीएम मोदी ने कहा कि दिवाली उनके लिए भी परिवार के बीच का त्योहार है, लेकिन इस बार उन्होंने इसे जवानों के बीच मनाया. उन्होंने जवानों और उनके परिवारों को दिल से शुभकामनाएं दी और इस अवसर को विशेष बताया.