Begin typing your search...

विजय की रैली में हुई ये 5 बड़ी चूक, क्या इसी वजह से हुई 40 लोगों की मौत?

Vijay Rally Stampede: करूर हादसे में मरने वालों के परिजनों को पीएम मोदी ने 2 लाख और विजय ने 20 लाख रुपये देने का एलान किया है. इससे पहले मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया था.

विजय की रैली में हुई ये 5 बड़ी चूक, क्या इसी वजह से हुई 40 लोगों की मौत?
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 28 Sept 2025 2:10 PM IST

Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में शनिवार के दिन दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को शोक में डाल दिया. शनिवार की शाम टीवीके नेता और एक्टर विजय को देखने हजारों की संख्या में उनके फैंस पहुंच गए. हर किसी के मन में एक्टर की एक झलक पाने की चाह थी.

विजय की रैली में हुए हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई वहीं 80 से ज्यादा घायल हैं. अब एक्टर ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये देने का एलान किया है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने 2-2 लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की. आगे हम आपको बताएंगे कि रैली में क्या गलती हो गई, जिससे यह भयानक हादसा हुआ.

लेट से रैली में पहुंचे विजय

टीवीके नेता व एक्टर विजय रैली में तय समय से करीब 7 घंटे लेट पहुंचे थे. सभी उनका इंतजार कर रहे थे. इस देरी को भी भगदड़ का एक कारण बताया जा रहा है.

रोड शो की नहीं थी परमिशन

प्रशासन ने विजय की पार्टी को रैली की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने रोड शो की इजाजत देने से इनकार कर दिया. इसके बा भी बिना अनुमति के रैली निकाली गई. पुलिस ने कहा कि यह भी हादसे की वजह बनी.

भारी संख्या में पहुंचे समर्थक

पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए सिर्फ 10 हजार लोगों को अनुमति दी थी और व्यवस्था भी उतने लोगों की थी. हालांकि दस हजार की जगह 27 हजार से ज्यादा लोग जमा हो गए. देखते ही देखते भी बढ़ती चली गई जो हादसे की एक वजह मानी जा रही है.

जनरेटर की फ्लडलाइट्स बंद

तमिलनाडु के प्रभारी DGP G. वेंकटरमण ने बताया कि एक्टर 7 घंटे देरी से आए. इस देरी के कारण जनता गर्मी और भूख-प्यास की स्थिति से जूझ रही थी, जिससे पहले से जमा भीड़ और बढ़ गई थी. लगभग उसी समय, रैली स्थल के पास जनरेटर के साथ जुड़े फ्लडलाइट्स अचानक बंद हो गईं, जिससे अंधेरा हो गया और माहौल और तनावपूर्ण हो उठा.

संभालने की जगह छोड़ा मैदान

ऐसी भी जानकारी सामने आई कि जैसे ही लोगों ने एक्टर को देखा तो वह उन्हें देखने के लिए एक-दूसरे को धक्का देने लगे, जिससे भगदड़ मच गई. साथ ही लोगों के पास पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं थी तो विजय ने लोगों के बीच पानी की बोतल फेंकने लगे तो हंगामा हो गया. साथ ही जब ये घटना घटी उसे संभालने के बजाए वह वहां से निकलकर चेन्नई चले गए जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ.

32 लाख का मुआवजा

मृतकों के परिजन को एक्टर ने 20 लाख और पीएम मोदी के 2 लाख रुपये देने का एलान किया. इससे पहले राज्य सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा की. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया था.

India News
अगला लेख