मिलिए UPSC के नए चीफ डॉ. अजय कुमार से, अग्निवीर योजना में भी निभा चुके अहम रोल
UPSC New Chairman Ajay Kumar: भारत सरकार ने UPSC के नए अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया है. सरकार ने पूर्व रक्षा सचिव और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. अजय कुमार की नियुक्ति की है. कुमार केरल कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. उन्होंने इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के गठन, अग्निवीर योजना जैसे कई रक्षा सुधारों में अहम भूमिका निभाई है.

UPSC New Chairman Ajay Kumar: भारत सरकार के पूर्व रक्षा सचिव और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नए चेयरमैन होने का एलान किया है. इस बारे में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने मंगलवार (13 मई) देर रात एक आदेश जारी कर उनकी नियुक्ति की जानकारी दी. प्रीति सूदन कार्यकाल 29 अप्रैल पूरा हो गया था, तभी से अध्यक्ष पद खाली पड़ा था.
DoPT ने आदेश में लिखा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 316(1) के तहत राष्ट्रपति ने डॉ. अजय कुमार को UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह अनुच्छेद सार्वजनिक सेवा आयोगों के सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया को परिभाषित करता है. आगे हम आपको अजय कुमार के बारे में बताएंगे.
कौन हैं डॉ. अजय कुमार?
- डॉ. अजय कुमार केरल कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. उन्होंने 23 अगस्त, 2019 से 31 अक्टूबर 2022 तक रक्षा
- सचिव की जिम्मेदारी संभाली थी.
- उन्होंने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
- अमेरिका की मिनेसोटा यूनिवर्सिटी से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री ली.
- इसके बाद उन्होंने मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के कार्लसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी की.
- भारत लौटने के बाद कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बन गए. उन्हें केरल कैडर मिला.
- वह 2007 से 2010 तक केरल सरकार से सूचना प्रौद्यौगिक विभाग के प्रधान सचिव भी रहे हैं.
- अजय कुमार इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के गठन, अग्निवीर योजना जैसे कई रक्षा सुधारों में अहम भूमिका निभाई है.
- वह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्यौगिक मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव व राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के महानिदेशक जैसे अहम हिस्सों में पदों की निभाई है.
- कुमार साल 2014 में डिजिटल इंडिया पहल लागू करने वाली कोर टीम में भी शामिल थे.
अनुराधा प्रसाद की नियुक्ति
डॉ. अजय कुमार के अलावा, पूर्व नौकरशाह अनुराधा प्रसाद ने भी UPSC सदस्य के रूप में शपथ ली है. वह 1986 बैच की ओडिशा कैडर की अधिकारी हैं. अपनी सेनाओं में उन्होंने अहम योगदान दिया है. अनुराधा ने लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन और दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में मास्टर किया है. उन्होंने ब्रिटेन के बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से विकास प्रशासन में मास्टर की है.