Begin typing your search...

मुंबई लोकल के लेडीज कोच में कौन लगा रहा Male Sex Services के पोस्‍टर? पोस्‍ट शेयर कर भड़के यूजर्स

मुंबई लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में अनुचित पोस्टर मिलने की एक घटना सामने आई है. एक आम यात्री ने @reall_ck हैंडल से इस मुद्दे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि यह पोस्टर पश्चिमी रेलवे मार्ग की लोकल ट्रेन के महिला कोच में देखा गया था, जिससे उनकी बहन को असुविधा हुई. पोस्टर में पुरुष सेक्स सेवाओं का विज्ञापन किया गया था.

मुंबई लोकल के लेडीज कोच में कौन लगा रहा Male Sex Services के पोस्‍टर? पोस्‍ट शेयर कर भड़के यूजर्स
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 26 March 2025 5:55 PM

मुंबई लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में अनुचित पोस्टर मिलने की एक घटना सामने आई है. एक आम यात्री ने @reall_ck हैंडल से इस मुद्दे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि यह पोस्टर पश्चिमी रेलवे मार्ग की लोकल ट्रेन के महिला कोच में देखा गया था, जिससे उनकी बहन को असुविधा हुई. पोस्टर में पुरुष सेक्स सेवाओं का विज्ञापन किया गया था. जिसमें मोबाइल नंबर और शुरुआती कीमत दर्ज थी. पोस्टर में 'बोर लग रहा है तो कुछ मौज-मस्ती करो', 'टॉय बॉय' और "रेंट बॉय" जैसे शब्दों को हाईलाइट किया गया था. जिसका पोस्टर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

यात्री ने इस मामले में मुंबई पुलिस, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC), महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, DRM - मुंबई सेंट्रल, पश्चिमी रेलवे (WR) और IRCTC अधिकारियों को टैग किया. लेकिन किसी भी अधिकारी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया या कार्रवाई नहीं हुई. एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए यात्री ने लिखा, 'वहीं सोशल मीडिया पर एक यात्री ने लिखा कि, 'मेरी बहन ने आज पश्चिमी लाइन की लोकल ट्रेन के महिला कोच में यह निराशाजनक और अनुचित पोस्टर देखा. मुंबई की लोकल ट्रेनों में ये पोस्टर आम हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इसके पहले महिला कोच में नग्न व्यक्ति

इस मामले के पहले एक हैरान देने वाला मामला सामने आया था जिसमें एक और सुरक्षा चूक का मामला सामने आया. सोमवार को CSMT-कल्याण फास्ट AC लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में एक नग्न व्यक्ति देखा गया. यह घटना शाम 4:11 बजे की है, जब यात्री लता अरगडे ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां यह तेजी से वायरल हो गया. जब ट्रेन घाटकोपर स्टेशन पर पहुंची, तो महिला कोच के दरवाजे के पास वह व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया. इससे महिला यात्री घबरा गईं और असुरक्षित महसूस करने लगीं.

अगला लेख