Begin typing your search...

ठंड से बचने का अनोखा जुगाड़, Video वायरल, लोगों ने कहा- '50-60 और ले आओ'

ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है और ठंड आते ही सभी के घरों से स्वेटर, जैकेट, और ऊनी कपड़े निकल जाते हैं. हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का ढेरों कंबल ओढ़े हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.

ठंड से बचने का अनोखा जुगाड़, Video वायरल, लोगों ने कहा- 50-60 और ले आओ
X
( Image Source:  Video Grab- @terakyalenadena )

सर्दियों का मौसम आते ही हर कोई ठंड से बचने के उपाय करने लगता है. स्वेटर, जैकेट, और ऊनी कपड़े हमारी अलमारी से बाहर आ जाते हैं.कुछ लोग हीटर का सहारा लेते हैं तो कुछ गर्म चाय-कॉफी के जरिए ठंड से लड़ाई करते हैं. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सर्दी से बचने के उपायों को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है.

इस वीडियो में एक लड़का ठंड से बचने के लिए 28 से 30 कंबलों और रजाइयों का इस्तेमाल करता हुआ नजर आ रहा है. उसने अपने बिस्तर पर इतना बड़ा कंबलों का ढेर जमा लिया है कि देखने वाले दंग रह जाएं. वीडियो देखने पर ऐसा लगता है जैसे कंबलों की दीवार खड़ी कर दी गई हो. लड़के की यह अनोखी हरकत न केवल हास्यास्पद है बल्कि ठंड से बचने के जुगाड़ का एक नया उदाहरण बन चुकी है.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

यह वीडियो @terakyalenadena नामक अकाउंट से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया. वीडियो का कैप्शन था, "सर्दी आ गई है." यह पोस्ट 13 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. दर्शक इस पर मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इतनी भी ठंड नहीं है भाई!', दूसरे ने पूछा, 'इसको इतनी ठंड कैसे लग रही है?', तीसरे ने मजाकिया लहजे में कहा, '50-60 और ले आओ, फिर शायद ठंड कम होगी.'

इस लड़के का जुगाड़ भले ही मजेदार हो, लेकिन यह दर्शाता है कि कैसे लोग ठंड से बचने के लिए अपने तरीके खुद बना लेते हैं. हालांकि, इस जुगाड़ में गर्म रहने की गारंटी जरूर है, पर सांस लेने में थोड़ी परेशानी हो सकती है! सर्दियों का मौसम अपने साथ कई मुश्किलें और आनंद दोनों लेकर आता ह.अगर आप भी ठंड से परेशान हैं तो स्वेटर, जैकेट, और हीटर का सहारा लें.

अगला लेख