J&K Assembly Elections 2024: 'चुनाव के बाद पूर्ण राज्य का दर्जा', केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुले मंच से किया एलान
J&K Assembly Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री जम्मू और कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 6 सितंबर को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था. उन्होंने ये भी कहा कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है और कभी वापस नहीं आएगा.

J&K Assembly Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में चुनावी दौरे पर हैं. इस दौरान वह लगातार जनता से बात कर रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा था कि आखिर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब मिलेगा? इसे लेकर अमित शाह ने 7 सितंबर को आश्वासन दिया कि विधानसभा चुनाव के बाद उचित समय पर जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा.
अमित शाह ने आगामी चुनाव को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह पहली बार होगा जब जम्मू-कश्मीर के मतदाता दो झंडों के नीचे नहीं बल्कि एक तिरंगे और एक संविधान के तहत मतदान करेंगे. उन्होंने कहा, 'कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारे पास एक ही प्रधानमंत्री है और वह मोदी हैं.'
विपक्ष के लोग कर रहे हैं गुमराह -अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष के लोगों पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्वायत्तता की बात कोई भी ताकत नहीं कर सकती है. उन्होंने ने कहा, 'मैं राहुल बाबा और अब्दुल्ला साहब से पूछना चाहता हूं कि आप राज्य का दर्जा कैसे बहाल करेंगे? जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करना बंद करें. यह केवल केंद्र सरकार और पीएम मोदी ही कर सकते हैं.'
अमित शाह ने कहा, 'वे कहते हैं कि वे पाकिस्तान से बात करना चाहते हैं. मैं आपको बता दूं कि जब तक शांति नहीं होगी तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी. तीन परिवार- कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस का अब्दुल्ला परिवार और पीडीपी का मुफ्ती परिवार, जम्मू-कश्मीर को भ्रष्टाचार के युग में वापस ले जाना चाहते हैं. वे कहते हैं कि वे पुरानी व्यवस्था वापस लाएंगे. वे स्वायत्तता वापस लाने की बात करते हैं. मैं स्पष्ट रूप से कह दूं कि कोई भी शक्ति जम्मू-कश्मीर में स्वायत्तता की बात नहीं कर सकती.'
पिछली सरकारों ने आतंकवाद को दिया बढ़ावा -अमित शाह
अमित शाह ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों पर आतंकवाद के प्रति आंखें मूंद ली था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में भाजपा ने आतंकवाद को 70 प्रतिशत तक कम करने का काम किया है और अमरनाथ यात्रा की सफलता तथा सिनेमाघरों को फिर से खोलना इस बात का प्रमाण है.
केंद्रीय गृह मंत्री जम्मू और कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं और उन्होंने 6 सितंबर को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया और कहा कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है और कभी वापस नहीं आएगा. केंद्र शासित प्रदेश में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच तीन चरणों में मतदान होगा. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.