Begin typing your search...

व्हाइट हाउस में टेक दिग्गजों की महफ़िल! ट्रंप ने टॉप टेक लीडर्स को दिया दावत, मस्क को क्यों किया इग्नोर?

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक दिग्गजों के साथ शानदार डिनर आयोजित किया, जिसमें बिल गेट्स, टिम कुक, मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचाई, सत्य नडेला और सैम ऑल्टमैन जैसे बड़े नाम शामिल हुए. खास बात यह रही कि एलन मस्क को इस गेस्ट लिस्ट से बाहर रखा गया. डिनर के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी चर्चा हुई और मेलानिया ट्रंप ने कहा कि एआई को बच्चों की तरह समझदारी और जिम्मेदारी से संभालने की जरूरत है.

व्हाइट हाउस में टेक दिग्गजों की महफ़िल! ट्रंप ने टॉप टेक लीडर्स को दिया दावत, मस्क को क्यों किया इग्नोर?
X
( Image Source:  @inforoom-X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 5 Sept 2025 9:17 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार रात व्हाइट हाउस में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के सीईओ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दिग्गजों के लिए भव्य डिनर का आयोजन किया. मेहमानों की इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, एप्पल सीईओ टिम कुक, मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग और कई बड़े नाम शामिल थे. खास बात यह रही कि कभी ट्रंप के करीबी माने जाने वाले एलन मस्क इस कार्यक्रम से पूरी तरह नदारद रहे.

डिनर के दौरान ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और मार्क जुकरबर्ग के बीच बैठे नजर आए. इससे पहले मेलानिया ने व्हाइट हाउस की नई Artificial Intelligence Education Task Force की बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें गूगल और आईबीएम जैसे दिग्गजों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

बारिश ने बिगाड़ी मेहमाननवाजी

डिनर का आयोजन मूल रूप से रोज गार्डन में होना था, जहां ट्रंप ने हाल ही में मार-ए-लागो क्लब की तर्ज पर आउटडोर सेटअप तैयार कराया था. लेकिन गुरुवार दोपहर व्हाइट हाउस में बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद कार्यक्रम को स्टेट डाइनिंग रूम में स्थानांतरित करना पड़ा.

AI टास्क फोर्स की बैठक में मेलानिया का संदेश

बैठक की शुरुआत करते हुए फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने कहा, 'The robots are here. Our future is no longer science fiction.' उन्होंने जोर दिया कि AI को जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाना होगा. बैठक में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई, आईबीएम चेयरमैन अरविंद कृष्णा और Code.org के प्रमुख कैमरन विल्सन समेत कई बड़े नाम मौजूद रहे.

डिनर में शामिल रहे ये टेक दिग्गज

व्हाइट हाउस ने बताया कि डिनर में गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला, ओपनएआई सीईओ सैम ऑल्टमैन और सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन, ऑरेकल सीईओ सफरा कैट्ज़, ब्लू ओरिजिन सीईओ डेविड लिम्प, माइक्रोन सीईओ संजय मेहता, TIBCO सॉफ्टवेयर चेयरमैन विवेक रणाडिवे, पेलांटिर के श्याम शंकर, Scale AI के संस्थापक अलेक्जेंडर वांग और Shift4 Payments के सीईओ जारेड इसाकमैन भी मौजूद रहे.

एलन मस्क की गैरमौजूदगी और विवाद

ट्रंप और एलन मस्क के रिश्ते इस साल की शुरुआत में बिगड़ गए थे। ट्रंप ने मस्क को Department of Government Efficiency चलाने का जिम्मा दिया था, लेकिन बाद में दोनों के बीच मतभेद हो गए. जारेड इसाकमैन को नासा प्रमुख बनाने की ट्रंप की घोषणा और फिर नामांकन वापस लेने से मस्क और भी नाराज बताए जाते हैं.

AI पर राजनीति और विवाद

कार्यक्रम के दौरान रिपब्लिकन सीनेटर जोश हौली ने टेक कंपनियों पर तीखा हमला बोला और कहा कि AI सिस्टम्स को सरकारी निरीक्षण में लाना चाहिए। उन्होंने मेटा और ChatGPT पर भी सवाल उठाए. वहीं, ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कई AI-जनित मीम्स और वीडियो शेयर किए थे और मजाक में कहा था, “If something happens that’s really bad, maybe I’ll have to just blame AI.'

मेलानिया का चेतावनी भरा संदेश

फर्स्ट लेडी ने डिनर के मौके पर कहा,'नेताओं और अभिभावकों के रूप में हमें AI की वृद्धि को जिम्मेदारी के साथ प्रबंधित करना चाहिए… इस प्रारंभिक चरण में हमारी जिम्मेदारी है कि हम AI को अपने बच्चों की तरह मानें उसे सक्षम बनाएं, लेकिन सतर्क निगरानी के साथ.' उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में उन्होंने छात्रों के लिए AI पर एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता की शुरुआत की है, ताकि इसके सकारात्मक पहलुओं को समझाया जा सके.

India News
अगला लेख