Begin typing your search...

भारत हमारा दोस्त है लेकिन... US ने इंडिया पर 25% टैरिफ लगाया, Russia- China को लेकर कही ये बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बड़ा झटका देते हुए एलान किया है कि 1 अगस्त 2025 से भारतीय आयात पर 25% टैरिफ (शुल्क) लगाया जाएगा. इसके साथ ही भारत पर एक अतिरिक्त ‘अनिर्दिष्ट’ पेनल्टी भी लगाई जाएगी. ट्रंप ने इस फैसले के पीछे भारत के ऊंचे टैरिफ, गैर-आर्थिक व्यापार बाधाओं और रूस के साथ उसके रक्षा व ऊर्जा संबंधों को जिम्मेदार ठहराया है.

भारत हमारा दोस्त है लेकिन... US ने इंडिया पर 25% टैरिफ लगाया, Russia- China को लेकर कही ये बात
X
( Image Source:  AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 July 2025 6:09 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बड़ा झटका देते हुए एलान किया है कि 1 अगस्त 2025 से भारतीय आयात पर 25% टैरिफ (शुल्क) लगाया जाएगा. इसके साथ ही भारत पर एक अतिरिक्त ‘अनिर्दिष्ट’ पेनल्टी भी लगाई जाएगी. ट्रंप ने इस फैसले के पीछे भारत के ऊंचे टैरिफ, गैर-आर्थिक व्यापार बाधाओं और रूस के साथ उसके रक्षा व ऊर्जा संबंधों को जिम्मेदार ठहराया है.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर इस फैसले की जानकारी देते हुए भारत की व्यापार नीतियों और रूस के साथ सहयोग पर जमकर हमला बोला। ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब वे एक बार फिर राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं और अमेरिका में चुनावी माहौल गर्म है.

'भारत हमारा दोस्त, लेकिन व्यापार हमेशा एकतरफा रहा'

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'भारत हमारा मित्र है, लेकिन वर्षों से हमने उनके साथ अपेक्षाकृत बहुत कम व्यापार किया है क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं… और उनके पास किसी भी देश की सबसे कठोर और घृणित गैर-आर्थिक व्यापार बाधाएं हैं. उन्होंने भारत के व्यापारिक दृष्टिकोण को अमेरिकी हितों के विरुद्ध बताते हुए इसे "असमान और अनुचित" करार दिया.

रूस के साथ भारत की करीबी पर जताई गहरी चिंता

राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत की रूस से गहरे सैन्य और ऊर्जा संबंधों पर भी नाराजगी जताई, उन्होंने लिखा कि 'भारत हमेशा रूस से अपने अधिकांश सैन्य उपकरण खरीदता रहा है, और वह ऊर्जा के मामले में रूस का सबसे बड़ा ग्राहक है, चीन के साथ मिलकर – ऐसे समय में जब दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं बंद करे. ये सब अच्छे संकेत नहीं हैं. उनके इस बयान को अमेरिका की विदेश नीति के संभावित बदलाव के रूप में भी देखा जा रहा है, खासकर अगर ट्रंप दोबारा सत्ता में आते हैं.

1 अगस्त से लागू होगा 25% टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी

डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया कि यह निर्णय केवल चेतावनी नहीं है, बल्कि इसे सीधे तौर पर लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत को अब 1 अगस्त से 25% टैरिफ चुकाना होगा, साथ ही ऊपर बताए गए कारणों के चलते एक अतिरिक्त पेनल्टी भी लागू होगी. इस कदम का असर भारत-अमेरिका व्यापार पर गहरा पड़ सकता है, खासकर उन क्षेत्रों पर जहां अमेरिका भारत से बड़ी मात्रा में आयात करता है, जैसे दवा उद्योग, टेक्सटाइल्स, स्टील और कृषि उत्पाद.

क्या बदलेगा भारत-अमेरिका व्यापारिक समीकरण?

ट्रंप का यह कड़ा रुख आने वाले समय में भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों को नया मोड़ दे सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बाइडेन प्रशासन इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देता है और भारत सरकार इस चुनौतीपूर्ण स्थिति से कैसे निपटेगी.

India News
अगला लेख