Begin typing your search...

'हमने बीजेपी को रोका, आप क्यों नहीं?', महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस की किरकिरी, TMC के घेरे में राहुल गांधी

TMC attacks Congress: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने महाराष्ट्र और हरियाणा में लगातार कांग्रेस की करारी हार के बाद तंज कसा है. टीएमसी ने कहा कि उन्होंने तो बंगाल में बीजेपी की विजय रथ को रोक लिया, लेकिन कांग्रेस इसमें नाकाम रही.

हमने बीजेपी को रोका, आप क्यों नहीं?, महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस की किरकिरी, TMC के घेरे में राहुल गांधी
X
TMC attacks Congress
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 24 Nov 2024 5:17 PM

TMC attacks Congress: देश की राजनीति में कांग्रेस पार्टी का दबदबा लगातार घटता जा रहा है. हरियाणा में करारी हार के बाद महाराष्ट्र में भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा. महाराष्ट्र में 101 सीटों पर चुनाव लड़कर मात्र 16 सीटें ही जीत पाई, जो कि मात्र 15.84% की स्ट्राइक रेट है. इसे लेकर सहयोगी TMC ने जमकर निशाना साधा है.

टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने कहा, 'ममता बनर्जी ने हर चुनाव में भाजपा को रोका है. हेमंत सोरेन ने भी झारखंड में भाजपा को रोका है, लेकिन महाराष्ट्र में वे (कांग्रेस) भाजपा को नहीं रोक पाए. कांग्रेस को खुद का विश्लेषण करना चाहिए.

कांग्रेस, BJP को रोकने में असफल

उन्होंने कहा, 'अगर बंगाल और झारखंड में ऐसा हो सकता है, तो कांग्रेस हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा को रोकने में क्यों विफल रही? कांग्रेस को विश्लेषण करना चाहिए कि वह क्यों हारी. जब भी कांग्रेस पर जिम्मेदारी आई है, वह भाजपा को रोकने में असमर्थ रही है.'

पश्चिम बंगाल में TMC का दबदबा बरकरार

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल में अपना दबदबा मजबूत करते हुए उपचुनाव में पांच सीटो पर जीत हासिल की. इस हार के लिए TMC नेताओं ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया. इसके साथ ही विपक्षी खेमे में कांग्रेस के 'बड़े भाई' होने पर भी सवाल खड़े किए.

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है, लेकिन राज्य में कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर उसका कोई समझौता नहीं है. वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन और जयप्रकाश मजूमदार ने भी बंगाल उपचुनावों में टीएमसी के प्रदर्शन की तारीफ की, जहां उन्होंने भाजपा और इंडिया ब्लॉक के सहयोगी कांग्रेस और सीपीएम दोनों के उम्मीदवारों को हराया.

अगला लेख